भास्कर न्यूज |लखीसराय रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत औरे के प्राथमिक विद्यालय चंपानगर में सोमवार को सेवानिवृत शिक्षिका उषा कुमारी की विदाई समारोह आयोजित की गयी। विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बिहार विद्यालय प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जयकुमार निराला उपस्थित थे। विदाई समारोह का संचालन प्राथमिक विद्यालय चंपानगर के प्रभारी प्रधानाध्यापक पम्मी पांडेय ने किया। छात्र-छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत से की गई। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक पम्मी पांडे एवं सभी सहायक शिक्षकों के द्वारा अंग वस्त्र फूल माला भेंटकर सेवानिवृत शिक्षिका उषा कुमारी का स्वागत किया। 30 नवंबर को 2025 को सेवानिवृत हुई सहायक शिक्षिका उषा कुमारी प्राथमिक विद्यालय चंपानगर में 6 दिसंबर 2006 को अपना योगदान दिया था।तब से यह इसी विद्यालय में कार्यरत थी। सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में शिक्षक उदय शंकर कुमार के गीत ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को भावुक कर दिया। उषा कुमारी ने कहा चंपानगर के सभी लोगों को मैं कभी भूल नहीं पाऊंगी।
https://ift.tt/kdNlWfa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply