भास्कर न्यूज|ब्रह्मपुर ब्रह्मपुर के बाल विकास परियोजना कार्यालय में आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रसव पूर्व तैयारी सुरक्षित प्रसव के लिए बेहद जरूरी है। इसके लिए आंगनबाड़ी सेविका को तत्पर रहना होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशिक्षण के अभाव में प्रसव के दौरान जच्चा व बच्चा के जान का खतरा बना रहता है। प्रशिक्षण के बाद सुरक्षित प्रसव कराने में काफी मदद मिलती है। डैनोन के सहयोग से स्वस्थ माता, स्वस्थ बालक कार्यक्रम के तहत डीएफवाई अंजनी मिश्रा यह बातें ने कही। वे बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तत्वावधान में भवन सभागार में आंगनबाड़ी सेविका को प्रशिक्षित कर रहे थे। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षित किया गया। अंजनी मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रसव पूर्व आवश्यक तैयारी नहीं करने से मां और बच्चे को कठिनाई की आशंका रहती है। अस्पताल और घर पर होने वाले प्रसव के लिए अलग-अलग तैयारी की जानी चाहिए। अंजनी मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक दशा में प्रसव संस्थागत होना चाहिए। प्रसव से पूर्व सही अस्पताल का चयन, वाहन एवं उनके फोन नंबर, मां और बच्चे के लिए जरूरी कपड़े, साथ में जाने वाले लोग, पर्याप्त धन, आधार कार्ड, एमसीपी कार्ड और बैंक पास बुक होना चाहिए। अंत में महिला पर्यवेक्षक संजू कुमारी एवं फूल कुमारी अधीनस्थों के साथ समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि प्रशिक्षण को जन-जन तक पहुंचाया जाए। प्रशिक्षण में मौजूद महिला पर्यवेक्षक संजू कुमारी, फूल कुमारी, पुनीता कुमारी, डीएफवाई से अंजनी मिश्रा एवं आंगनबाड़ी सेविका प्रियांशु कुमारी, प्रियंका कुमारी, भानुमती देवी, फूल कुमारी, उर्मिला देवी, आरती देवी, ममिता कुमारी, सुनीता देवी, गीता देवी, पुष्पा कुमारी, पूनम तिवारी, कृष्णा देवी, कमला देवी के साथ सभी आंगनबाड़ी सेविका प्रशिक्षण में मौजूद रही।
https://ift.tt/8EYXkUI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply