प्रयागराज के झूंसी छतनाग वार्ड में शनिवार की रात दशहरा पर्व का आयोजन हुआ। हर ओर मेले के उल्लास का संगम दिखाई दे रहा था। पूरे क्षेत्र को बिजली की झालरों से ऐसे सजाया गया था कि लगता था जैसे तारे ज़मीन पर उतर आए हों। करीब चार किलोमीटर लंबा इलाका रोशनी से जगमगा उठा। यहां का दशहरा हर साल दिपावली के पांचवे दिन होता है। यानी कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष के चतुर्थी तिथि पर आयोजन होता है। रात दस बजे से भगवान श्रीराम, राधा कृष्ण, काली स्वांग का भव्य शोभायात्रा जुलूस निकला। गाजे-बाजे की गूंज, घोड़ों की टाप और हाथियों की गरिमा से पूरा माहौल रोमांचक बन गया। आगे-आगे पवनपुत्र हनुमान सेनानायक बनकर डटे थे। पीछे रामदल की दर्जनों आकर्षक चौकियां चल रही थीं। जिन्हें देखकर सड़कों के दोनों ओर भीड़ झूम उठी। इन चौकियों में मां काली और रक्तबीज युद्ध ने लोगों को खूब रोमांचित करते नजर आया। यादव, निषाद, पुरी और ब्रह्म समाज की ओर से निकाली गई चौकियों ने मेले की रौनक को दुगुना कर दिया। देर रात तक पूरा छतनाग रोड भक्तिमय दिखाई पड़ा। हर किसी के होंठों पर बस एक ही नाम था — श्रीराम। तस्वीरों में देखिए पूरा मेला….
https://ift.tt/YIt8BJT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply