कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र के गांगुडीह गांव में एक किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला है। इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया है। परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या बताया है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मृतका के पिता महेंद्र बिंद ने चैनपुर थाने में 12 से अधिक लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी ज्योति की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है। पिता के अनुसार, दो साल पहले ज्योति की शादी गांगुडीह निवासी मुन्ना बिंद के बेटे बड़े बाबू कुमार से तय हुई थी। गुरुवार सुबह करीब 3:30 बजे फोन कर ज्योति को अपने घर बुलाया महेंद्र बिंद ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 3:30 बजे बड़े बाबू ने फोन कर ज्योति को अपने घर बुलाया था। पारिवारिक संबंधों के कारण ज्योति बिना किसी संदेह के घर से निकल गई थी। सुबह जानकारी मिलने पर महेंद्र बिंद नंद गांव और उदय रामपुर पंचायत के सरपंच के साथ बड़े बाबू के घर पहुंचे, जहां पंचायती भी हुई। बातचीत के बाद वे अपनी बेटी को वहीं छोड़कर घर लौट आए। आवेदन मिलने के तुरंत बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई – चैनपुर पुलिस हालांकि, कुछ देर बाद ही गांव के दक्षिण दिशा में एक आम के पेड़ पर ज्योति का शव लटका मिला, जिससे परिजन और ग्रामीण स्तब्ध रह गए। चैनपुर पुलिस ने बताया कि आवेदन मिलने के तुरंत बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। कई लोगों से पूछताछ भी जारी है। पुलिस के अनुसार, मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
https://ift.tt/XLyRhCH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply