समस्तीपुर के केंद्रीय कृषि यूनिवर्सिटी पूसा में बड़ा हादसा हुआ है। सफाई के दौरान कचरे के ढ़ेर के पास एसिड भरकर रखे गए बोतलों और डिब्बों में अचानक ब्लास्ट हो गया। जिसमें चार दैनिक सफाईकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पूसा लाया गया। तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक पौध रोग विभाग(प्लांट पैथोलॉजी) और लाइब्रेरी के बीच रखे कचरे के ढेर के पास सफाई का काम चल रहा था। घायलों की पहचान सीताराम सहनी(50), सज्जन पासवान(35), सौरभ कुमार(27) और लक्ष्मण मंडल(38) के तौर पर हुई है। लक्ष्मण मंडल की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। सभी मजदूर चकमेहसी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के रहने वाले हैं। पिछले 6 साल से अनुबंध पर विवि में कार्य कर रहे हैं। पहले एसिड टैंक फटने से विस्फोट की खबर सामने आई थी, लेकिन जांच में यह बात सामने आई की टैंक नहीं, शीशे के बोतल में एसिड रखा था, जिसमें ब्लास्ट हुआ है। जांच के लिए टीम का गठन मामले की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर संजय कुमार, पूसा थानाध्यक्ष रमेश कुमार और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। सदर डीएसपी ने बताया कि स्पेशल टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। यहां लैब है और पौधों के विकास को लेकर एसिड या केमिकल का उपयोग किया जाता है। यह एक्सपायरी एसिड था, जो बोतल में था। उसे उठाया जा रहा था, इस दौरान यह ब्लास्ट हुआ है। इस मामले में राजेंद्र केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय की ओर से एक टीम का गठन किया गया है। हमारी ओर से भी एक टीम का गठन हुआ है। एफएसएल की टीम भी जांच कर रही है।
https://ift.tt/nhIu5HD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply