पूर्णिया विश्वविद्यालय ने महीने भर में दो बड़े प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किए। इसमें 30 छात्रों का मोटे चयन हुआ है। इनमें 19 छात्र ऐसे हैं जिन्हें 6 LPA तक का पैकेज मिला है। एक महीने में दो सफल प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित कर विश्वविद्यालय के अब तक के कार्यकाल रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है। पहले प्लेसमेंट ड्राइव में 11 छात्रों का चयन हुआ था, जबकि हाल ही में आयोजित Averixis Solutions Pvt. Ltd. के कैंपस ड्राइव में 19 छात्र चयनित हुए, जिन्हें कंपनी ने 4 से 6 लाख रुपए सालाना (LPA) का पैकेज ऑफर किया है। ये विश्वविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। कैंपस ड्राइव की कमान ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. भरत कुमार मेहर ने संभाली। चयन प्रक्रिया दो चरण में हुई बेंगलुरु स्थित Averixis Solutions Pvt. Ltd. ने इस अवसर पर बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट (BDA) पद के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की। इस पद के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर और पास आउट विद्यार्थी पात्र थे। चयन प्रक्रिया दो चरण में हुई।।ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू। तीन दिनों तक चार बैचों में प्रक्रिया चलाई गई। इस प्लेसमेंट ड्राइव में 112 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 106 उम्मीदवार परीक्षा और GD के लिए योग्य पाए गए और आखिर में 19 उम्मीदवारों ने चयन प्रक्रिया में सफलता हासिल की। प्लेसमेंट ड्राइव की अगुआई विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. विवेकानंद सिंह ने किया। कार्यक्रम में डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, प्रो डॉ अरविंद कुमार वर्मा, रजिस्ट्रार डॉ।प्रणय कुमार गुप्ता मौजूद रहे। ड्राइव के सफल संचालन में पूर्णिया कॉलेज के सहायक प्रोफेसर सुनील कुमार ने भी अहम भूमिका निभाई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी चयनित विद्यार्थियों को भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कंपनी Averixis Solutions Pvt. Ltd. का आभार प्रकट किया कि उन्होंने पूर्णिया विश्वविद्यालय को सेल्क्शन सेंटर के रूप में चुना और विद्यार्थियों को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया। कुलपति प्रो डॉ विवेकानंद सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों को बेहतर करियर अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। ये उपलब्धि बताती है कि हमारे विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए पूरी तरह सक्षम हैं।
https://ift.tt/VzmHfoC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply