पूर्णिया में बिहार के सबसे बड़े राज्य स्तरीय पुलिस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बिहार के गृहमंत्री सम्राट चौधरी इसमें शामिल हो सकते हैं। सम्मेलन 14 और 15 दिसंबर को शहर के एक फाइव स्टार होटल में होगा। दो दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में डीजी रैंक से लेकर एसपी रैंक तक के अधिकारी मौजूद रहेंगे। पुलिस महकमे ने इस हाई-प्रोफाइल आयोजन को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीमांचल की संवेदनशीलता और लगातार बदलते सुरक्षा समीकरणों के बीच पहली बार इस तरह का सम्मेलन हो रहा है, जब गृहमंत्री अमित शाह और सम्राट चौधरी सीधे तौर पर राज्य के सभी वरीय पुलिस अधिकारियों से आंतरिक सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण पर विस्तृत मंत्रणा करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के शामिल होने की संभावनाओं को लेकर पुलिस-प्रशासन में हलचल तेज है। पूर्णिया में इतने बड़े स्तर का आयोजन पहली बार हो रहा है। भौगोलिक तौर पर सीमांचल के कई जिले बांग्लादेश, नेपाल और भूटान जैसे देशों की सीमाओं से सीधे संपर्क में हैं। सम्मेलन के पीछे सीमांचल का भौगोलिक राजनीतिक संवेदनशीलता एक अहम कारण माना जा रहा है। सीमांचल में सतर्कता बढ़ गई है उत्तर बिहार का बड़ा बॉर्डर जोन सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। किशनगंज के रास्ते पश्चिम बंगाल और फिर वहां से बांग्लादेश की सीमा तक कनेक्टिविटी इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से अहम बनाती है। इसलिए माना जा रहा है कि सीमांचल की सुरक्षा रणनीति पर गहन चर्चा और भविष्य की कार्य योजना बनाने के लिए राज्य सरकार ने इस क्षेत्र को चुना है। बिहार के गृहमंत्री सम्राट चौधरी इस कॉन्फ्रेंस में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, नक्सल गतिविधियों पर नजर, बॉर्डर सुरक्षा चुनौतियां, इंटेलिजेंस नेटवर्क की मजबूती जैसे अहम मुद्दों पर विस्तृत समीक्षा करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन ऐसे समय में हो रहा है, जब पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में SIR का काम चल रहा है। इससे सीमांचल में सतर्कता और बढ़ गई है। सम्मेलन को लेकर पूर्णिया प्रमंडल के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि पूर्णिया में राज्य स्तरीय पुलिस कॉन्फ्रेंस का आयोजन प्रस्तावित है। 14 और 15 दिसंबर की तारीख संभावित है। राज्य भर के डीजी रैंक के अधिकारी से लेकर एसपी शामिल होंगे।
https://ift.tt/rtX0e5P
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply