पूर्णिया में ओवर स्पीडिंग की वजह से कटिहार के शख्स की जान चली गई। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर रेलिंग से टकरा गई। इस हादसे में न सिर्फ गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, बल्कि मौके पर ही बाइक सवार राजमिस्त्री की मौत हो गई। गाड़ी की स्पीड 80 के पार थी। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा बाइक शो-रूम के पास की है। घर-ससुराल में मचा कोहराम मृतक की पहचान कटिहार जिले के रौतारा कोठी टोला वार्ड-3 निवासी मनेस उरांव के बेटे करण उरांव(25) के तौर पर हुई है। पिछले साल ही शादी हुई थी। मौत की खबर घर और ससुराल पहुंचते ही कोहराम मच गया। घर में मां-पिता, पत्नी और एक बच्चा है। घर पहुंचने की जल्दबाजी थी मनेस उरांव ने बताया कि करण रोजाना की तरह घर से पूर्णिया में मकान निर्माण के लिए आया था। काम खत्म होने के बाद घर लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक की रफ्तार 80 के पार थी। घर पहुंचने की जल्दबाजी में ओवर स्पीड के कारण उसने अपना नियंत्रण खो दिया और बाइक असंतुलित होकर रेलिंग से जा टकराई। मौके पर ही दम तोड़ दिया। 2 बेटा है, जिनके घर चलता था। एक बेटा को छोड़कर चला गया, पता नहीं अब हमारा क्या होगा। छानबीन में जुटी पुलिस हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस और परिजनों को कॉल कर घटना की जानकारी दी। मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया और बाइक को जब्त कर लिया गया है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों को आवेदन देने को कहा गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/fhdQDiL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply