पूर्णिया में सड़क हादसे में घायल युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों के बीच जुटता देख चालक वाहन लेकर भाग निकला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल की नाजुक हालत को देखते हुए उसे GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया। जहां इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गई। घटना डगरूआ एनएच पर हुआ। वहीं मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शिनाख्त में जुटी हुई है। पहचान के लिए 72 घंटे तक डेड बॉडी को सुरक्षित रखा जाएगा। सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार ने मारी टक्कर घटना की जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक पैदल सड़क पार कर रहा था कि तभी तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक खून से लथपथ सड़क पर गिर गया। इधर हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुटता देख चालक मौके से भाग निकला। टक्कर के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे आनन-फानन में GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया। जहां इलाज के क्रम में युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी देते हुए फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी की पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। शर्ट फटा हुआ था। अज्ञात वाहन से टक्कर में युवक घायल हो गया था। पुलिस टीम छानबीन कर रही है। डेड बॉडी को GMCH के पोस्टमॉर्टम हाउस में 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा। पहचान के आसपास के थानों से संपर्क किया गया है।
https://ift.tt/XyYbHRu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply