DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पूर्णिया में परिवहन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन:फाइन माफ न होने पर चालकों ने किया घेराव, लोक अदालत से निराश होकर पहुंचे कार्यालय

पूर्णिया में चालान का जुर्माना माफ न होने पर चालक भड़क गए। नाराज चालकों ने परिवहन विभाग के दफ्तर का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। सैकड़ों चालकों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। फाइन माफ न होने पर मुकदमे की चेतावनी दी। हंगामा बढ़ता देख परिवहन विभाग की पुलिस और अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया, काफी समझाने के बाद किसी तरह चालकों का गुस्सा शांत हुआ। प्रदर्शन में शामिल बमबम साह, अखिलेश कुमार मेहता, मनोज प्रसाद साह, आशीष कुमार यादव, ओमप्रकाश, सुमन कुमार चौधरी, विपिन कुमार भगत और मोहम्मद शोएब ने बताया कि सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया था। सैकड़ों वाहन चालक ट्रैफिक जुर्माना का फाइन माफ कराने लोक अदालत पहुंचे थे। मगर लोक अदालत से उन्हें निराशा हाथ लगी। नाराज चालक सीधे परिवहन विभाग के कार्यालय गेट पहुंचे और विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। चालकों ने सामूहिक रूप से अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि परिवहन विभाग ने उन पर इतना अधिक जुर्माना थोप दिया है कि उन्हें इस भारी भरकम फाइन को चुकाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कई चालकों पर लगाए गए जुर्माने की राशि तो लाखों में है। लोक अदालत को लेकर हमारे घर पर नोटिस आया था। जब हमने फाइन की राशि देखी तो हम दंग रह गए। इतनी बड़ी राशि देना हमारे लिए असंभव है। बमबम शाह के ट्रैक्टर पर 1.04 लाख जुर्माना डगरूआ निखरेल निवासी बमबम साह ने बताया कि उनके ट्रैक्टर पर 1.04 लाख, रानीपतरा निवासी अखिलेश कुमार मेहता के ट्रैक्टर से 55 हजार, चंपानगर निवासी मनोज प्रसाद साह के ट्रैक्टर से 80 हजार , श्रीनगर निवासी आशीष कुमार यादव के बाइक पर 7 हजार, ओमप्रकाश के ट्रैक्टर पर 85 हजार, सुपौल निवासी सुमन कुमार चौधरी के ट्रैक्टर से 78500, डगरूआ गढ़वांस निवासी मोहम्मद शोएब के ट्रैक्टर पर ओवरलोडिंग का हवाला देकर 24,500 का जुर्माना लगाया गया। ऐसे ही 2 हजार चालक हैं। जिनके साथ ऐसा हुआ है। चालकों का सामूहिक रूप से कहना है कि इतनी बड़ी राशि का जुर्माना भरने से उन्हें गंभीर आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। चालक अपनी समस्या के समाधान की आस लिए शनिवार को सिविल कोर्ट पूर्णिया स्थित राष्ट्रीय लोक अदालत की बेंच 1 पर पहुंचे थे। संबंधित अधिकारियों और बेंच पर उपस्थित लोगों के सामने अपने कागजात प्रस्तुत किए और जुर्माने की राशि को अधिक से अधिक कम करने की गुहार लगाई। बेंच पर उपस्थित लोगों का साफ कहना था कि फाइन माफ नहीं होगा। हमारी नहीं सुनी गई तो मुकदमा करेंगे चालकों ने इस व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए कहा कि लोक अदालत का आयोजन लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करने के लिए किया जाता है, लेकिन यहां उनकी समस्या का कोई हल नहीं निकला, जिससे वे और अधिक मायूस हो गए। लोक अदालत में निराशा हाथ लगने के बाद, सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित वाहन चालकों ने एकजुट होकर परिवहन विभाग कार्यालय का रूख किया। कार्यालय के गेट पर आकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और जुर्माने की राशि तत्काल कम करने की मांग की। चालकों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन और परिवहन विभाग उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लेता है और जुर्माना कम नहीं किया जाता है तो वे आगे परिवहन विभाग के अधिकारियों के ऊपर मुकदमा करेंगे।


https://ift.tt/du6yP8S

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *