पूर्णिया के सरसी में शराब के नशे में 2 युवकों ने कपड़ा दुकान में घुसकर लूटपाट और चाकूबाजी की। युवकों ने कपड़ा दुकान में घुसकर न सिर्फ 20 हजार रुपए लूट लिए बल्कि कपड़ा व्यवसायी समेत 3 लोगों पर धारदार चाकू से हमला किया। हमले में कपड़ा व्यवसायी और उसका भतीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि बेटे ने किसी तरह खुद को बचाया। वारदात के बाद लोगों की भीड़ देख एक युवक मौके से भाग निकला जबकि तीनों ने दूसरे को पकड़ लिया और फिर उसे पुलिस को सौंप दिया। घटना सरसी थाना क्षेत्र के सरसी चौक की है। घटनाक्रम दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। इसका फुटेज सामने आया है। इसमें दो युवकों को दुकानदार से बहस, धक्कामुक्की करते और रुपए लूटते देखा जा सकता है। लूटपाट को लेकर घायल दुकानदार अशोक कुमार दास ने सरसी थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। नशे में गाली-गलौज करने लगे घायल कपड़ा व्यवसायी की पहचान सरसी थाना क्षेत्र के सरसी चौक वार्ड 17 निवासी अशोक कुमार दास के रूप में हुई है। जबकि बेटा का नाम बिट्टू कुमार और भतीजा राहुल कुमार है। पीड़ित ने बताया कि वे सरसी चौक पर लंबे समय से कपड़ों की दुकान चलाते हैं। आज दोपहर करीब 2 बजकर 20 मिनट पर सरसी थाना क्षेत्र के विषहरी रहेका का रहने वाला मो. हारूण अपने एक साथी के साथ दुकान में घुस आया। दोनों नशे में थे और दुकान में प्रवेश करते ही गाली-गलौज कर रुपए लूटने लगे। दुकानदार ने जब इसका विरोध किया, तो युवक भड़क उठा, उसने पहले मेरे बेटे पर चाकू से हमला किया। मैं बचाव में आगे आया तो मेरे ऊपर भी चाकू से वार कर दिया। ये देख भतीजा जब आगे आया तो युवकों ने भतीजे पर भी चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। एक की गिरफ्तारी, बाकी की तलाश इस बीच मौके पर लोगों की भीड़ जुटती देख हमलावर के साथ आया एक युवक दुकान से 20 हजार रुपए कैश लेकर फरार हो गया। घटना के बाद पास के दुकानदार और लोगों ने घायल अशोक दास को अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित अशोक दास का कहना है कि आरोपी हारूण पहले भी कई बार धमकी दे चुका है और इलाके में आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति माना जाता है। घटना के बाद पूरे इलाके के व्यापारियों में भी रोष है। व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और बाजार में गश्त बढ़ाने की मांग की है। सरसी थाना के अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही सरसी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी। मुख्य आरोपी मो. हारूण को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका साथी फरार है। गिरफ्तारी के समय हारूण नशे में पाया गया, जिससे पता चलता है कि वारदात शराब के नशे में की गई।
https://ift.tt/AuKf3l0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply