पूर्णिया के पुलिस लाइन से एक सिपाही पिछले 5 दिनों से संदिग्ध रूप से गायब है। सिपाही गौतम कुमार के अचानक गायब होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। बीते 17 नवंबर की शाम उन्हें पुलिस लाइन परिसर में आखिरी बार देखा गया था, जिसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है। वे पूर्णिया जिला बल में प्रतिनियुक्त थे और अपनी पत्नी के साथ पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में रह रहे थे। मुंगेर जिले के कांतपुर गांव के रहने वाले हैं सिपाही सिपाही गौतम कुमार 41 मूल रूप से मुंगेर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के कांतपुर गांव के रहने वाले हैं। सिपाही की पत्नी सपना कुमारी ने पति के लापता होने की सूचना के.हाट थाने को देते हुए आवेदन दिया, जिसके आधार पर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पत्नी ने बताया कि पति को कई दिनों से खोजा जा रहा है, लेकिन कहीं भी उनकी जानकारी नहीं मिल सकी है। पत्नी ने ये भी बताया कि गौतम मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं, जिस कारण परिवार की चिंता बढ़ गई है। ड्यूटी के दौरान वे पिछले कुछ समय से पूर्णिया पुलिस लाइन में प्रतिनियुक्त थे। इस पूरे मामले पर के.हाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग में प्रतिनियुक्त एक सिपाही के गायब होने की सूचना पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस खोजबीन में जुटी है और सभी संभावित स्थानों पर तलाश की जा रही है।
https://ift.tt/63M1coW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply