भास्कर न्यूज| पूर्णिया: पुलिस लाइन से 41 वर्षीय एक मानसिक रूप से बीमार सिपाही गायब हो गया है। सिपाही गौतम कुमार पुलिस लाइन पूर्णिया जिला बल में प्रतिनियुक्त है। सिपाही की पत्नी सपना कुमारी ने इस मामले में केहाट में आवेदन देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि उनका पति 17 नवंबर की शाम से ही पुलिस लाइन स्थित आवास से कहीं चले गए है । काफी खोजबीन के बाद भी उनका कुछ अता-पता नहीं चल रहा है। पत्नी ने कहा कि गायब हुए पति मानसिक रूप से बीमार चल रहे हैं। सिपाही गौतम कुमार मूल रूप से मुंगेर जिले के रामनगर थाना के कांतपुर के रहने वाले बताया जाता है। वर्तमान में वे पत्नी के साथ पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में रहते थे। पुलिस केन्द्र के डीएसपी आलोक कुमार ने बताया कि गौतम कुमार मानसिक रूप से बीमार चल रहे हैं। जिसको लेकर उनकी पत्नी ने केहाट थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में केहाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि पुलिस केन्द्र में प्रतिनियुक्त एक सिपाही गायक हो गया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है।
https://ift.tt/eEZuMhK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply