चोला पुलिस और स्वाट टीम की मुठभेड़ में 20 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। यह घटना ग्राम पचौता गेट के पास हुई। पुलिस टीम ग्राम पचौता गेट पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक सवार व्यक्ति आता दिखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह बाइक मोड़कर ग्राम पचौता की ओर तेजी से भागने लगा। पीछा करने पर बदमाश की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे तुरंत गिरफ्तार कर उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान अफसर पुत्र नवाब के रूप में हुई है, जो मूल रूप से हापुड़ के पलवाड़ा का निवासी है और वर्तमान में नई दिल्ली के खजूरी खास में रहता है। उसके कब्जे से एक अवैध असलहा, कारतूस, एक बाइक, नकदी और लूटे गए व्यक्ति का आधार कार्ड बरामद हुआ है। अफसर एक शातिर लुटेरा है और कई लूट की घटनाओं में वांछित था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना नरसैना क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी और थाना चोला क्षेत्र में एक बाइक सवार से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इन घटनाओं के संबंध में थाना नरसैना पर मुकदमा पंजीकृत हैं। इस मामले में पहले भी तीन अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना चोला में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है, जिसके तहत उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
https://ift.tt/n3aBvep
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply