भास्कर न्यूज | डुमरियाघाट विधानसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे विशेष वाहन जांच अभियान के तहत पुलिस ने थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान गुप्त सूचना पर एक बाइक की तलाशी ली। तलाशी के क्रम में वाहन से शराब मिला। पुलिस ने मौके से गोविंदगंज थाना क्षेत्र रामपुरवा गांव निवासी सकल यादव के पुत्र मुरत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब व संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की सख्त निगरानी जारी है और किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि बख्शी नहीं जाएगी। क्राइम रिपोर्टर| मोतिहारी सेंट्रल जेल मोतिहारी के विचाराधीन बंदी भोलू गुप्ता की सदर अस्पताल में मौत हो गई। वह रक्सौल के मैत्री पुल एसएसबी कैंप के पास का रहने वाला था। शराब के नशे में पुलिस ने 21 अक्टूबर को उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था। जहां जेल के डॉक्टरों ने जांच-पड़ताल के बाद जेल गेट से ही उसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। शुक्रवार की देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि भोलू अत्यधिक नशापान का आदि था। पुलिस उसे जेल लेकर आई, तो उसके दोनों हाथ-पैर कांप रहे थे। डॉक्टरों ने इलाज के लिए उसे जेल गेट से ही सदर अस्पताल भेज दिया था। इधर, बंदी की मौत की सूचना पर नगर पुलिस ने पहुंच दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था। मेडिकल बोर्ड में डॉ. मुकेश कुमार कुशवाहा, डॉ. रोहित कुमार व डॉ. अतरह हुसैन शामिल थे। नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है।
https://ift.tt/t2e4QLu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply