पुरनहिया प्रखंड के बसंत पट्टी और अदौरी गांवों में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत गुरुवार रात नाइट ब्लड सर्वे किया गया। इस दौरान दोनों गांवों से कुल 275 लोगों के रक्त नमूने एकत्र किए गए। यह अभियान 13 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगा। भीबीडीएस (वेक्टर बोर्न डिजीज सुपरवाइजर) सचिन कुमार ने यह जानकारी दी। रक्त संग्रह के लिए बसंत पट्टी और अदौरी गांवों को चिह्नित किया गया था। बसंत पट्टी से 135 और अदौरी से 140 लोगों के रक्त के नमूने लिए गए। जांच के बाद पता चलेगा संक्रमण एकत्र किए गए रक्त नमूनों की स्कैनिंग के बाद माइक्रोस्कोप से जांच की जाएगी। सचिन कुमार के अनुसार, फाइलेरिया संक्रमण का पता लैब जांच के दो से तीन दिनों के भीतर चलेगा। इन नमूनों की जांच के परिणामों के आधार पर ही आगामी दवा सेवन कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाएगी। यह अभियान फाइलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 13 दिसंबर तक चलेगा अभियान सचिन कुमार ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 13 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगा। इस दौरान सभी आयु वर्ग के लोगों के रक्त नमूने एकत्र किए जाएंगे। विभाग ग्रामीणों के सहयोग से रक्त संग्रह कर रहा है, जिसका उद्देश्य प्रखंड को फाइलेरिया मुक्त बनाना है। ये लोग रहे मौजूद इस अभियान की सफलता के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक ठाकुर विवेक सिंह, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक मीनाक्षी कुमारी और प्रयोगशाला प्राधिकारी सुनील कुमार व सुधा कुमारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/ILi0OjR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply