शिवहर जिले के पुरनहिया प्रखंड कृषि कार्यालय में शुक्रवार को किसानों के बीच उत्तम प्रवेश DBW243 मॉडल के गेहूं के बीज का वितरण किया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी इंद्र कुमार झा ने इस संबंध में जानकारी दी। झा ने बताया कि यह गेहूं की नस्ल सब्सिडी दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है। 40 किलोग्राम का एक पैकेट किसानों को 1000 रुपये में दिया जा रहा है। इसका उद्देश्य किसानों को महंगाई के प्रभाव से बचाना है। बिहार सरकार द्वारा यह अनुदानित बीज प्रखंड के हर कृषि भवन में उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे किसानों को बीज ले जाने में सुविधा होगी और वे सही समय पर खेतों में गेहूं की बुवाई कर अच्छी पैदावार और आमदनी प्राप्त कर सकेंगे। कृषि पदाधिकारी ने यह भी बताया कि यह बीज अंकुरण और सिंचाई सहित कई मामलों में अच्छी नस्ल का पाया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस गेहूं के बीज की खेती खेतों में जीरो टिलेज विधि से की जा सकती है। खेतों में नमी बनाए रखने के लिए जीरो टिलेज पर गेहूं की खेती को काफी मान्यता दी गई है।
https://ift.tt/QmjiqS3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply