शिवहर जिले में ई किसान भवन पुरनहिया में बुधवार को किसानों के बीच उत्तम प्रवेध PBW 343 गेहूं बीज का वितरण किया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी इंद्र कुमार झा ने बताया कि यह बीज किसानों को सस्ती दरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं रबी फसल की बुआई जोरों से चल रही है। 343 गेहूं बीज की अच्छी पैदावार की उम्मीद उन्होंने बताया कि उत्तम प्रवेश पब 343 गेहूं बीज की उपज क्षमता और अंकुरण दर काफी अच्छी है। यह बीज नवंबर के अंत तक खेतों में बोया जा सकता है। इसकी बुआई के लिए खेतों की अच्छी जुताई-गुड़ाई कर जीरो टिलेज विधि का उपयोग किया जा सकता है, जिससे अंकुरण में देरी नहीं होती और कम समय में अच्छी पैदावार मिलती है। ई-किसान भवन पर उपलब्ध बीज कृषि विभाग की तरफ से किसानों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। सब्सिडी के तौर पर 40 किलोग्राम का एक बोरा मात्र 1000 रुपए में दिया जा रहा है। यह बीज ई किसान भवन में ही उपलब्ध है। बीज प्राप्त करने के लिए किसानों को अपने पंजीकरण से ऑनलाइन आवेदन करना होता है। कोऑर्डिनेटर की तरफ से सत्यापन और जिला स्तर से पास होने के बाद किसानों के मोबाइल पर पास भेजा जाता है। इसके बाद किसान ई किसान भवन पहुंचकर बायोमेट्रिक के माध्यम से अंगूठा लगाकर बीज प्राप्त कर सकते हैं। डीलर कमलेश कुमार ने बताया कि किसानों की सहूलियत के अनुसार बीज का वितरण किया जा रहा है। बीज लेने में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ रहा है।
https://ift.tt/xtoYFnI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply