भास्कर न्यूज |सीवान जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत सीवान के डीएवी पीजी कॉलेज इस्लामिया पीजी कॉलेज में सत्र 2025-27 के अंतर्गत नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विश्वविद्यालय ने 24 नवंबर की देर शाम ही नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जारी की। कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर भी नामांकन से संबंधित नोटिफिकेशन प्रकाशित कर दिया गया है। वहीं वेबसाइट पर नामांकन शुल्क व अन्य जानकारियां भी अपलोड कर दी गयी है। छात्र कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन के लिए छात्रों को पहले विश्वविद्यालय के पोर्टल से मेधा सूची व अलॉटमेंट लेटर की एक कॉपी डाउनलोड करनी होगी।इसके बाद ऑनलाइन शुल्क जमा करने के बाद सभी जरूरी कागजातों के साथ नामांकन फॉर्म संबंधित विभाग में वेरीफाइ कराना होगा।जिसके बाद कॉलेज काउंटर पर नामांकन फार्म स्वीकृत कर लिया जायेगा।इसके लिए कॉलेज में भी एक हेल्प डेस्क बनाया गया है।जहां से छात्र-छात्राएं नामांकन प्रक्रिया की पूरी जानकारी ले सकते हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 29 नवंबर तक निर्धारित है।
https://ift.tt/O9esp0n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply