सिटी एंकर राजी शहर में जाम की समस्या से निजात को लेकर ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की। गांधी सेतु और जेपी सेतु पर जाम न लगे इसके लिए पटना के ट्रैफिक एसपी वैशाली और छपरा के एसपी से समन्वय रखेंगे। शहर में दो सड़कों के बीच बने पार्किंग स्थलों से वेंडरों का कब्जा हटा कर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था करने को कहा। ऑटो पर नियंत्रण के लिए ऑटो जोन बनाया जाएगा। साथ ही क्रॉसिंग पर ऑटों को सिंगल लेन में लगाने के लिए भी निर्देश दिया गया। सड़कों से वेंडरों को भी हटाने को कहा गया। एडीजी ने स्पीडो मीटर का इस्तेमाल करने को कहा है, ताकि तेज गति से वाहन चलाने वालों को नियंत्रित किया जा सके और सड़क दुर्घटना न हो। न्यू बाइपास पर ट्रक चालकों द्वारा पार्किंग कर दी जाती है। इस पर रोक लगाने को कहा। सड़क पर निर्माण सामग्री का अगर कोई भंडारण करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इस पर निगरानी रखने की जिम्मेदारी स्थानीय थाना और ट्रैफिक पुलिस को दी गई। राजीवनगर : नई व्यवस्था का ट्रायल, थोड़ी-सी राहत मिली राजीवनगर इलाके को जाममुक्त करने के लिए वाहनों के परिचालन की नई व्यवस्था बनाई गई है। गुरुवार को इसका ट्रायल शुरू हुआ। ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों को वन-वे कर अटल पथ के राजीवनगर फ्लाईओवर के नीचे स्मूथ तरीके से वाहनों का परिचालन कराया। लेकिन, दीघा इलाके में ट्रैफिक जवान की प्रतिनियुक्त नहीं होने के कारण दोनों ओर से गाड़ियां चलती रहीं, जिससे जाम लग गया। हालांकि, राजीवनगर इलाके में पहले की तुलना में जाम से कम परेशानी हुई। ट्रैफिक एसपी वैभव शर्मा ने कहा कि अभी ट्रायल चल रहा है। पीक ऑवर के दौरान गाड़ियों का परिचालन स्मूथ रहने पर इसे स्थायी तौर पर लागू किया जाएगा।
https://ift.tt/uIFkOXx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply