पूर्णिया| डीएसए ग्राउंड में खेले गए सीनियर ग्रूप के मुकाबले में ओसीसी ने आरएनसीसी को 4 विकेट से पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। वहीं आरएनसीसी की दूसरी हार है। पूर्णिया जिला डिस्ट्रिक क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। डीएसए ग्राउंड में टॉस आरएनसीसी के कप्तान अनुज कुमार ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आरएनसीसी की टीम ने 23.3 ओवर में प्रीतम कुमार के 50गेंदों में शानदार शतक के सहारे 7विकेट खोकर 210 रन बनाई। प्रीतम के अलावे आनंद ने भी 30 गेंदों में धुंआधार 49 रन और प्रिंस ने 23 रन का योगदान दिया। ओसीसी की ओर से गेंदबाजी में शिवम ने 3 विकेट झटके, वहीं अब्दुल कैफ और सौरभ ने 2-2 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओसीसी की टीम ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए 24 ओवर में 6 विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। बल्लेबाजी में बिलाल अहमद ने 52 रन की अहम पारी खेली। वहीं राजन रुद्रा ने 44, पंकज ने 35 और निहाल ने 24 रन बनाकर जीत की नींव मजबूत की। आरएनसीसी की ओर से गेंदबाजी में विराट ने 2 विकेट लिए, जबकि मयंक, सुशांत और अनुरंजन को 1-1 विकेट मिला। मैच में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ओसीसी के शिवम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। भास्कर न्यूज | बीकोठी ठाढ़ी पंचायत के बालू टोला गांव में भारतेंदु क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित सत्यम राजपूत कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला डीसीसी बनमनखी और वैभव इलेवन परोरा के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में वैभव इलेवन परोरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डीसीसी बनमनखी को 70 रनों से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया । पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम के कप्तान राज सिंह नवीन को दिवंगत सत्यम के पिता संजय सिंह ने विजेता ट्रॉफी और 21000 नगद प्रदान किए। वहीं उपविजेता टीम के कप्तान सौरभ को समाजसेवी पंकज सिंह ने उपविजेता ट्रॉफी और 11000 नगद देकर सम्मानित किया। इससे पहले फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर वैभव इलेवन परोरा के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने निर्धारित ओवरों में 220 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। टीम की तरफ से अमित मंडल ने 45 गेंदों पर नाबाद 85 रनों की तूफानी पारी खेलकर दर्शकों को खूब रोमांचित किया। उनके अलावा गोरा पंजाब ने 31, कुमार गौरव राज ने 28 और आलोक ने 25 रन का योगदान दिया। Share with facebook जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीसी बनमनखी की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 60 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। हालांकि अशफाक ने 26 गेंदों पर ताबड़तोड़ 60 रनों की पारी खेलकर उम्मीदें जरूर जगाईं, लेकिन उनके आउट होते ही पूरी टीम 150 रनों पर सिमट गई। वैभव इलेवन परोरा की ओर से गेंदबाजी में विराट जाहिद और अमित मंडल ने 3-3 विकेट, कप्तान राज सिंह नवीन ने 2 विकेट, जबकि गोरा पंजाब ने 1 विकेट लिया। मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अमित मंडल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जबकि पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल के लिए वैभव इलेवन परोरा के गौतम को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। मैच के दौरान कॉमेंट्री अजीत कुमार, राजन आनंद और नीरज सिंह ने की। स्कोरर की भूमिका मयंक और सोनू सिंह ने निभाई, जबकि अंपायर आदित्य सिंह और संजय मेहता रहे। इस मौके पर अवधेश सिंह, डॉ. राकेश सिंह, उपमुखिया प्रतिनिधि रंजीत सिंह, प्रमोद सिंह, वार्ड सदस्य बबलू सिंह, मुन्ना निषाद, त्रिशांत सिंह, गौतम सिंह, निहाल सिंह, चीकू, गोलू हरिदर्शन, सुमित, हेमंत, जुगनू, राजा कमांडो समेत बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे और फाइनल मुकाबले का भरपूर आनंद लिया।
https://ift.tt/PkfDbaH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply