DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पहलगाम हमले पर राजनाथ बोले-भारत की शालीनता उसकी कमजोरी नहीं:ऑपरेशन सिंदूर से आतंकियों को माकूल जवाब दिया, कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज (सोमवार) को हरियाणा पहुंचे। यहां उन्होंने कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की विधिवत शुरुआत की। उन्होंने सबसे पहले ब्रह्मसरोवर पर पूजन किया। इसके बाद वो हरियाणा पवेलियन का अवलोकन कर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार पहुंचे। यहां उन्होंने पहलगाम आंतकवादी हमले का जिक्र किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि पहलगाम की घटना आज भी विचलित करती है, जब पहलगाम में पर्यटन के लिए गए हमारे निर्दोष यात्रियों को धर्म पूछ कर मारा गया। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने केवल भारत की शांतिप्रियता को ही चुनौती नहीं दी थी, बल्कि वो ये मान बैठे थे कि भारत की शालीनता उसकी कमजोरी है। लेकिन हमने ऑपरेशन सिंदूर से इसका माकूल जवाब दिया। राजनाथ सिंह के भाषण की बड़ी बातें… राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का भी उद्घाटन
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा पेवेलियन के साथ-साथ ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तमपुरा बाग में मध्य प्रदेश पवेलियन और राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया। इसके अलावा कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के श्रीमदभगवद्गीता सदन में 3 दिन चलने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता सेमिनार का भी शुभारंभ करने के लिए रवाना हुए। यहां वे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव (IGM) में तैयार हरियाणा पवेलियन का शुभारंभ करेंगे। सीएम नायब सैनी भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। आज से महोत्सव में मुख्य कार्यक्रम का आगाज होकर 1 दिसंबर को समापन होगा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
​​​​​​कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन की ओर से जारी आई कार्ड के साथ एंट्री होगी। प्रोटोकॉल के अनुसार नियमों का पालन करना होगा। सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस को तैनात किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर IPS के साथ-साथ HCS अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कल आएंगे PM मोदी
कल 25 नवंबर को ज्योतिसर में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित समागम में शिरकत करेंगे। ज्योतिसर स्थित 155 एकड़ में विशाल पंडाल तैयार किया गया है। इस राष्ट्र स्तर के कार्यक्रम में डेढ़ लाख से ज्यादा संगत के पहुंचने की संभावना है।


https://ift.tt/XlPFYie

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *