DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

परिवहन मंत्री का तेजस्वी पर हमला:कहा- ‘मुंगेरी लाल के सपने देख रहे, ये पारिवारिक पार्टियां’

बलिया में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने तेजस्वी के बयानों को ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’ बताया और राजद को ‘पारिवारिक पार्टी’ करार दिया। मंत्री ने इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भी जमकर तारीफ की। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने घर में बैठकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनाने के सपने देख रहे हैं। उन्होंने मुकेश सहनी को टिकट न देने के बावजूद उपमुख्यमंत्री बनाने की बात पर भी सवाल उठाया। सिंह ने आरोप लगाया कि राजद जैसी पार्टियां परिवार के भीतर ही निर्णय ले लेती हैं, जबकि जनता का निर्णय महत्वपूर्ण होता है। बिहार चुनाव को लेकर परिवहन मंत्री ने विश्वास जताया कि इस बार राज्य में डबल इंजन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों के दम पर एनडीए 170 सीटें जीतकर पिछला सारा रिकॉर्ड तोड़ेगी। सिंह ने तेजस्वी के रोडमैप को ‘जंगलराज, अपहरण, लूट, डकैती और भ्रष्टाचार’ से जोड़ा। उन्होंने तेजस्वी के नौकरी के वादों को भी अव्यावहारिक बताया, कहा कि बिहार के बजट से चार गुना ज्यादा नौकरी देने की बात कही जा रही है। परिवहन मंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश में नक्सलवाद को समाप्त करने का श्रेय उन्हें ही जाता है। उन्होंने अमित शाह को सरदार वल्लभ भाई पटेल के बाद देश को मजबूत करने वाले गृह मंत्री के रूप में वर्णित किया, जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित किया है। यह बयान उन्होंने उद्धव ठाकरे के एक बयान पर पलटवार करते हुए दिया। पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह द्वारा खेसारी लाल और हेमा मालिनी पर दिए गए बयान पर दयाशंकर सिंह ने कहा कि यह व्यक्ति के बोलने के भाव पर निर्भर करता है। एफआईआर के दूसरे चरण के 4 नवंबर से शुरू होने और पश्चिम बंगाल में एनडीए को इससे होने वाले फायदे के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह देश का फायदा है, न कि केवल एनडीए का। उन्होंने चुनाव आयोग के काम की सराहना करते हुए कहा कि आयोग पारदर्शिता और निष्पक्षता से चुनाव कराने के लिए काम करता है।


https://ift.tt/mzSOKvx

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *