कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के परमालपुर गांव में सोमवार को खतियानी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों के कुल 19 लोगों को थाने बुलाया। विवाद के समाधान के लिए अंचल कार्यालय से संपर्क किया गया, लेकिन कागजात जांच के लिए सहमति न बनने के कारण कोई समझौता नहीं हो सका। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए मामले को भभुआ अनुमंडल कार्यालय भेज दिया। थानाप्रभारी ने बताया थाना प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि एक पक्ष से चंद्रमा सिंह अपनी जमीन पर धान की कटाई करा रहे थे। तभी दूसरे पक्ष से राम बिहारी सिंह अपने परिवार के साथ खेत पर पहुंचे और धान की कटाई रुकवा दी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई और मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस किसी व्यक्ति ने मोबाइल फोन के जरिए पुलिस प्रशासन को परमालपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट की संभावना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस दोनों पक्षों के 19 लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले आई। थाने में दोनों पक्ष अपनी-अपनी जमीन को खतियानी बता रहे थे। विवाद के निराकरण के लिए अंचल कार्यालय से संपर्क किया गया। प्रभारी अंचला अधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर कागजातों की जांच की कोशिश की। हालांकि, दोनों पक्ष कागजात जांच कराने के लिए तैयार नहीं हुए, जिसके कारण कोई समझौता नहीं हो सका। इसके बाद, पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें अग्रिम कार्रवाई के लिए भभुआ अनुमंडल कार्यालय भेज दिया।
https://ift.tt/rBOAjWX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply