परबत्ता प्रखंड के डुमरिया बुजुर्ग में शुक्रवार को ट्विनिंग स्कूलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें इंटरमीडिएट बिहार केशरी और मोती हजारी उच्च विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने शिक्षा, अनुशासन और उत्साह का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य मोहम्मद शफीक आलम के नेतृत्व में छात्रों ने एक अनुशासित पैदल यात्रा निकाली, जिसकी ग्रामीणों ने सराहना की। छात्रों की सधी हुई कतारें और विद्यालयी ध्वज के साथ निकली यह यात्रा क्षेत्रवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एनसीसी कैडेटों का फौजी अंदाज में शानदार परेड प्रदर्शन था। उनकी तालमेल भरी चाल और ‘सावधान-विश्राम’ की कमांड पर ग्रामीणों ने देर तक तालियां बजाईं। इस परेड ने छात्रों की अनुशासन प्रियता और आत्मविश्वास को प्रदर्शित किया। पैदल यात्रा जब प्रोजेक्ट बालिका उच्च स्कूल परिसर पहुंची, तो वहां उत्सव का माहौल बन गया। प्राचार्य और शिक्षकों ने तिलक, चंदन लगाकर तथा गले मिलकर अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्कूल परिसर बच्चों की हंसी, रंग-बिरंगे पोस्टर्स और देशभक्ति गीतों से जीवंत हो उठा। स्वागत समारोह के बाद खेलकूद और बौद्धिक प्रतियोगिताओं का रोमांचक चरण शुरू हुआ। छात्रों ने कबड्डी में जोरदार दांव-पेंच दिखाए, वहीं रस्साकशी में टीम भावना का प्रदर्शन किया। कुर्सी दौड़ और क्विज प्रतियोगिता ने प्रतिभागियों की चुस्ती और बुद्धिमत्ता को परखा।
https://ift.tt/iqsdTDv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply