हैलट अस्पताल में तैनात गार्ड सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर गुंडई पर उतारू हो गए है, आए दिन उनका मरीजों और तीमारदारों से विवाद हो रहा है। शुक्रवार को बाइक खड़ी करने को लेकर हुई मामूली कहासुनी के बाद गार्डों ने पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराने जा रहे युवक को डंडों से जमकर पीटा। पति के साथ हो रही मारपीट देखकर अस्पताल में भर्ती पत्नी बीच-बचाव करने पहुंची, तो आरोपी गार्डों ने उसके साथ भी मारपीट की। इस दौरान वहां से गुजर रहे सीएमएस डॉ. सौरभ अग्रवाल ने दंपत्ति को गार्डों से बचाया। साथ ही गार्डों को जमकर फटकार लगाई। पत्नी का अल्ट्रा साउंड कराने जा रहे थे चकेरी के अन्ना चौराहा निवासी दीपेंद्र सिंह अहमदाबाद स्थित एक फैक्ट्री में काम करते है। उन्होंने बताया कि उनकी 24 वर्षीय पत्नी जिज्ञासा पेट की बीमारी से परेशान है। बीती 29 अक्टूबर को पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डॉ. नीना गुप्ता की देखरेख में वार्ड नंबर छह में पत्नी का इलाज चल रहा है। शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे वह पत्नी का अल्ट्रासाउंड करवाने जा रहे थे। इस दौरान पत्नी को चक्कर आने के कारण उन्होंने सड़क किनारे बाइक खड़ी कर दी। जिस पर एक गार्ड ने अभद्रता करते हुए बाइक हटाने के लिए बोला। उन्होंने पत्नी को चक्कर आने की बात की, बावजूद इसके वह अभद्रता और गाली-गलौज करने लगा। जिस पर वह मोटर साइकिल स्टैंड में बाइक खड़ी करने चले गए। आरोप है कि वहां से लौटने पर गार्ड ने अपने तीन-चार साथियों के साथ उन्हें घसीट कर गार्ड रूम में ले गए। जहां आरोपियों ने उनके साथ जमकर मारपीट की। ब्लड बैंक के पास ले जाकर दोबारा पीटा बीमार पत्नी बीच-बचाव करने पहुंची तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। पत्नी ने अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों से मदद मांगी तो आरोपी पुलिस चौकी ले जाने की बात कहने लगे, जिसके बाद आरोपियों ने ब्लड बैंक के पास ले जाकर उनके साथ दोबारा मारपीट करने लगे। इस बीच वहां से गुजर रहे सीएमएस डॉ. सौरभ अग्रवाल ने उन्हें बचाने के बाद गार्डों को फटकार चलाई। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/oMLRNOd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply