शिवहर | नवयुवक पूजा समिति पड़राही के तत्वावधान में आयोजित संतोषी माता पूजा यज्ञ संपन्न हो गया है। पड़राही में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां संतोषी माता की यज्ञ पुजा मंगल कलश यात्रा के साथ भव्य तरीके से शुभारंभ किया गया था। माता की प्रतिमा के विसर्जन के साथ आयोजन संपन्न हो गया। मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी स्थानीय पड़राही मार्केट कॉम्पलेक्स में 9 दिवसीय संतोषी मां पूजनोत्सव का आयोजन किया गया था। इसे लेकर शुभारंभ के दिन पूजा समिति के संयोजकत्व में 1001 कन्याओं की कतार कलश शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई थी। साथ में बाजे-गाजे एवं जयकारे की धुन के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु कनुआनी स्थित पुरानी बागमती नदी में पहुंचे थे। जहां कलश में पवित्र जलबोझी कर श्रृद्धालुओं का हुजूम यज्ञस्थल पहुंचा था।
https://ift.tt/yirqhLR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply