बिहार में नई सरकार के गठन के बाद से अवैध कब्जे और निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में पटना के बिहटा में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। पटना जिलाधिकारी के आदेश पर दानापुर की एसडीएम दिव्या शक्ति के नेतृत्व में यह कार्रवाई शुरू की गई। अभियान के तहत सड़क के दोनों ओर किए गए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। बिहटा नगर परिषद क्षेत्र में बिहटा चौक से लेकर बिहटा डोमनिया पुल बाजार तक सड़क के दोनों किनारों पर हुए अवैध कब्जों को हटाया गया। इस दौरान स्थानीय अंचल अधिकारी राकेश कुमार सिंह और पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही। इस कार्रवाई पर स्थानीय निवासी अजय कुमार पिंटू ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई सही है, लेकिन गरीब दुकानदारों के लिए नगर परिषद प्रशासन को ऑप्शनल व्यवस्था करनी चाहिए। नगर परिषद क्षेत्र में वेडिंग जोन बनाने की मांग स्थानीय अजय कुमार पिंटू ने बिहटा नगर परिषद क्षेत्र में वेडिंग जोन बनाने की मांग की, ताकि सभी दुकानें एक जगह लग सकें। बिहटा में लगने वाले जाम की समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने बताया कि बिहटा नगर परिषद बने चार साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक वेडिंग जोन और पार्किंग जैसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके कारण जाम की स्थिति लगातार बिगड़ रही थी। अंचलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अतिक्रमण के कारण लगातार बिहटा में जाम की स्थिति बन रही थी। पटना जिला प्रशासन और दानापुर अनुमंडल प्रशासन के निर्देश पर बिहटा नगर परिषद क्षेत्र में अवैध कब्जा किए गए निर्माण को प्रशासन के बुलडोजर जरिए हटाया गया है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई से पहले ही लोगों को जानकारी दी गई थी। कुछ लोगों ने तो खुद से अवैध कब्जा हटा लिया था। लेकिन कुछ लोगों की ओर से कब्जा किया गया है, जिसे हटाया गया है। आगे भी पूरे बिहटा में यह करवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/fn7wKFT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply