पटना के गर्दनीबाग इलाके में गुरुवार देकर रात अनीसाबाद के एक ATM को लूटने की कोशिश हुई है। आज अहले सुबह 3 बजे YES बैंक के ATM में 4-5 की संख्या में बदमाश घूस गए और ATM से रुपए निकालने का प्रयास करने लगे। इसी बीच बैंक के सेंट्रल मॉनिटरिंग टीम को ATM में छेड़छाड़ की इनपुट मिल गई। फौरन इसकी सूचना बैंक की ओर से गर्दनीबाग पुलिस को दी गई। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो ATM के पास से एक बदमाश पकड़ा गया। जबकि उसके 4 साथी छोड़कर भाग गए। ATM के अंदर तोड़फोड़, नुकसान का आकलन कर रहे- ब्रांच मैनेजर ब्रांच मैनेजर सौरव कुमार ने बताया, सेन्ट्रल टीम से मुझे भी जानकारी मिली तो मैं पहुंचा हूं। सीसीटीवी वगैरह को भी नुकसान पहुंचाया गया है। ATM के अंदर तोड़फोड़ की गई है। फिलहाल, कितने का लॉस है, इसका आकलन किया जा रहा है। आकलन के बाद ही यह साफ हो पाएगा। सीसीटीवी फुटेज की रिकवरी की भी कोशिश हो रही है। महुआबाग का रहने वाला है आरोपी पुलिस ने जिस एक बदमाश को पकड़ा है, उसका नाम विकास कुमार है। वह महुआबाग का रहने वाला है। उसने इस घटना में ब्रजेश गोप, हॉर्लिक्स गोप, रंगदार गोप, कुंदन यादव, मोनू राय, राजत सरकार का नाम लिया है। आरोपी का कहना है कि खोजा इमली के पास इन सभी ने शराब पिलाई और साथ लेकर ATM लूटने चले आए। मुझे ATM के अंदर घुसा दिया। जब पुलिस की गाड़ी आई तो मुझे ATM के अंदर ही बंद कर के सभी भाग गए। इस दौरान मेरे हाथ पर चाकू भी मार दिया। सभी महुआबाग के रहने वाले हैं।
https://ift.tt/gMf0Ita
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply