DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पटना एयरपोर्ट पर दो फर्जी CBI अधिकारी गिरफ्तार:पूछताछ में बड़े नेटवर्क का खुलासा, बंगाल का शोहेल मिर्जा मास्टरमाइंड; कई और सदस्य बिहार में एक्टिव

पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार को शक के आधार पर जांच के दौरान 2 फर्जी सीबीआई अधिकारी पकड़े गए। एयरपोर्ट से पुलिस को किसी ने फोन पर बताया कि 2 लोग कैंपस में रोज दिख रहे हैं, जो खुद को बातचीत में सीबीआई अधिकारी बताते हैं। इनकी एक पल्सर बाइक है, जिस पर केंद्रीय खुफिया ब्यूरो का स्टिकर लगा है। इस सूचना के बाद पुलिस ने जब दोनों शख्स को रोककर एयरपोर्ट पर पूछताछ किया तो दोनों फंस गए। फिर उन्हें पकड़कर एयरपोर्ट थाने पर लाया गया, जहां SDPO सचिवालय डॉक्टर अनु कुमारी ने भी दोनों से पूछताछ की। इस दौरान एक बड़े नेटवर्क के बारे में पता चला। बंगाल का शोहेल मिर्जा है मास्टरमाइंड एयरपोर्ट से पकड़े गए दोनों आरोपियों का नाम हिमांशु कुमार (42) और सत्यानंद कुमार (45) है। यह दोनों लगभग डेढ़ साल पहले पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान के रहने वाले शोहेल मिर्जा के संपर्क में आए थे, जो इस गैंग का मास्टरमाइंड है। शोहेल मिर्जा के इशारे पर हिमांशु और सत्यानंद पटना के अलग-अलग हिस्सों में काम करते थे। दोनों को टास्क और टारगेट भी मिर्जा सौंपता था। इन दोनों से पहले इस गैंग से सोनपुर का सैयद खालिद अहमद जुड़ा, जिसकी पोजिशन इस गैंग में नंबर दो की है। अक्सर इसी के जरिए शोहेल मिर्जा बिहार में अपने नेटवर्क को पिछले डेढ़ साल से मजबूत करने में लगा है। फर्जी आईडी लेकर मार्केट में घूम रहे थे दोनों पूछताछ में हिमांशु और सत्यानंद ने बताया कि केवल वो ही नहीं, इस गैंग के बहुत सारे मेंबर बिहार में फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर घूम रहे हैं। सबको हूबहू सीबीआई के जैसे आईडी और ड्रेस प्रोवाइड किए गए हैं। गैंग की ओर से इन दोनों को स्टेट डायरेक्टर जनरल और स्टेट डायरेक्टर के पद पर बहला किया गया था। यह दोनों मिर्जा के करीबी सैयद खालिद अहमद को रिपोर्ट करते थे। उनके साथ फोन पर घंटों बातचीत होती थी। जिसमें वो टारगेट के बारे में टिप्स देता था और कैसे वर्क करना है, उसके बारे में बताते रहता था। तीन का नाम और नम्बर मिला इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड बरामद किए हैं। इन्होंने पूछताछ में पुलिस को अपने तीन सहयोगियों शोहेल मिर्जा (वर्द्धमान, पश्चिम बंगाल), सैयद खालिद अहमद (सोनपुर), डीके वर्मा (रामपुर नगवा पालीगंज) का नाम और मोबाइल नंबर दिया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। गैंग का मुख्य काम, बंगाल और सोनपुर में मीटिंग दोनों आरोपियों की मुलाकात सैयद खालिद अहमद के जरिए शोहेल मिर्जा से हुई थी। मिर्जा, सोनपुर और पटना में अपने गैंग के मेंबर्स के साथ मीटिंग कर चुका है। गैंग का मुख्य काम ठगी करना है। सीबीआई के नाम पर लोगों को डराकर रुपए भी ऐंठते थे। गैंग के मेंबर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से एक्टिव हैं। कुछ टास्क उन्हें बंगाल से मिलते हैं, कुछ यहीं से पूरा करते हैं।


https://ift.tt/BU0QG1D

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *