भास्कर न्यूज | बक्सर गुरुवार को उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों की बड़ी कोशिश नाकाम कर दी। उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर वीर कुंवर सिंह सेतु पर जांच के दौरान 16 चक्का ट्रक से काफी मात्रा में शराब जब्त की गई। ट्रक पर यूरिया खाद लदी थी। जांच में पता चला कि ट्रक के बीचों-बीच लोहे का बॉक्स बनाया गया था। इसी में शराब की पेटियां छिपाई गई थीं। उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि यह ट्रक पिछले 20 दिनों से विभाग की निगरानी पर था। सूचना मिली थी कि इसी गाड़ी से बार-बार शराब की खेप बिहार लाई जा रही है। इसलिए, चेक पोस्ट पर जांच में तेजी लाई गई। ट्रक से कुल 699 पेटी विदेशी शराब जब्त की गयी। इसकी मात्रा 6165 लीटर बताई जा रही है। ट्रक जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान संदीप 23 वर्ष, पिता संदीप ऊडा, निवासी मतलोड़ा, जिला पानीपत और मोहित 26 वर्ष, पिता- कर्मवीर, निवासी नयावास, जिला रोहतक निवासी के रूप में हुई। उन्होंने पूछताछ में बताया कि वे पंजाब से शराब लेकर छपरा में सप्लाई करने जा रहे थे। दोनों के खिलाफ उत्पाद विभाग ने एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://ift.tt/aUzfYiP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply