DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पंजाब में पति की हत्या करने वाली इंस्टा शौकीन निकली:सूट की ब्रॉन्डिंग के बहाने रील बनाती; ससुरालियों को जबरन कनाडा भेजा था

पंजाब के फरीदकोट में बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति की हत्या करने वाली रूपिंदर कौर इंस्टाग्राम की भी शौकीन थी। बुटीक के सूट की ब्रॉन्डिंग के बहाने वह इंस्टाग्राम पर पंजाबी गानों पर रील बनाकर शेयर करती थी। उसकी कई रील्स ऐसी हैं, जिसमें सूट तो सिर्फ बहाना है बल्कि उसके जरिए वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने की कोशिश करती थी। इसमें वह नए सूट के साथ खुद को मेकअप करती भी दिखाती थी। रोचक बात यह भी है कि इन रील्स में उसने कभी अपने पति को नहीं दिखाया। उसने अपने शादीशुदा होने का भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर कहीं कोई जिक्र नहीं किया। पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि कनाडा में वर्क परमिट खत्म होने के बाद पति उसका परमिट रिन्यू कराना चाहता था। लेकिन वह जिद पर अड़ गई कि पंजाब जाकर बुटीक खोलना है। ऐसे में परिवार व पुलिस को शक है कि वह अपने बॉयफ्रेंड हरकंवल के साथ पहले से टच में थी और पूरी प्लानिंग के साथ कनाडा से पंजाब वापस लौटी थी। पुलिस इस मामले में आरोपी पत्नी, बॉयफ्रेंड हरकंवल और उसके साथी डबवाली के रहने वाले विश्वदीप को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने रूपिंदर लगातार बयान बदल रही है। हत्या की आरोपी रूपिंदर की इंस्टाग्राम रील्स की PHOTOS… फॉलोअर्स पहले तारीफ करते, अब अपशब्द कह रहे
पति की हत्या की आरोपी रूपिंदर कौर ने रूप लेबल के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था। शुरुआत में वह इसमें सिर्फ सूट की वीडियो पोस्ट करती थी। मगर, बाद में उसने सूट के साथ अपनी भी रील्स बनानी शुरू कर दी। उस वक्त उसके फालोअर्स उसकी तारीफ करते थे। हालांकि जब पता चला कि उसने बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति की हत्या कर दी तो अब उसके वही फालोअर्स उसे अपशब्द कह रहे हैं। ससुराल का घर उजाड़ने के बदले उसे कोसने के साथ फांसी जैसी कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। यह भी पता चला है कि उसने 3 इंस्टाग्राम अकाउंट बनाए थे, जिनमें से एक को प्राइवेट कर रखा है। ससुर ने कहा- हमें बेटी के पास कनाडा भेजा, पीछे हत्या कर दी
आरोपी रूपिंदर कौर के ससुर जसविंदर सिंह ने कहा कि वह 2 दिन पहले ही पंजाब लौटे हैं। उनकी बेटी कनाडा में रहती है। उसे बेटा हुआ था तो रूपिंदर कौर ने ही जिद करके उन्हें बच्चे को देखने के लिए कनाडा भेजा। उस वक्त उन्हें नहीं पता था कि पीछे से वह उनके बेटे गुरविंदर की हत्या कर देगी। असल में यह उसकी प्लानिंग ही थी। उसे पता था कि हम 8 दिसंबर को वापस पंजाब लौटने वाले हैं, उससे पहले ही उसने पति की हत्या कर दी। जसविंदर हमारा इकलौता वारिस था। इसे फांसी की सजा होनी चाहिए। ससुर ने आगे कहा कि उसकी इच्छा के मुताबिक बुटीक खुलवाकर दिया।आने-जाने के लिए कार भी दी, लेकिन उसने हमारा घर उजाड़ दिया। मृतक गुरविंदर सिंह की बुआ ने कहा कि रुपिंदर कौर का पूरा ध्यान सजने-संवरने और वीडियो बनाने में रहता था। वह काफी समय घर से बाहर रहती थी। 4 इन्फोग्राफिक्स से जानिए, शादी, अफेयर से लेकर कत्ल तक की कहानी… ————– ये खबर भी पढ़ें… पंजाब में बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति की हत्या की कहानी, 2 बार जहर दिया, लूट का शोर मचाया पंजाब के फरीदकोट में पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पहले उसने अकेले ही पति को जहर दे दिया। मगर, पति की मौत नहीं हुई। फिर उसने प्रेमी को बुला लिया। दोनों छत पर जाकर बात कर रहे थे कि पति पहुंच गया। दोनों ने फिर पति की पिटाई की। फिर जबरन उसके मुंह में जहर डालकर हत्या कर दी। पूरी खबर पढ़ें…


https://ift.tt/LIgiatN

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *