गोविंदपुर बाजार स्थित सराय टोला नलकूप के समीप स्थित पंचवाहिनी मंदिर तक पहुंचने के लिए आज भी कोई पक्का रास्ता उपलब्ध नहीं है। वर्षों से सड़क निर्माण नहीं होने के कारण मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग खेतों के किनारे बनी पगडंडियों का सहारा लेकर मंदिर तक पहुंचने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह मंदिर क्षेत्र की आस्था का प्रमुख केंद्र है। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मन्नतें पूरी होती हैं। कई श्रद्धालुओं ने मनोकामना पूर्ण होने के बाद मंदिर तक पक्का रास्ता बनाने की प्रतिज्ञा भी की थी, लेकिन न तो श्रद्धालुओं और न ही जनप्रतिनिधियों द्वारा अब तक कोई ठोस पहल हुई है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी और क्षोभ साफ दिख रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और सरपंच ने चुनाव जीतने के लिए मंदिर में माथा टेककर वादा किया था कि जीत के बाद मंदिर तक जाने के लिए पक्का रास्ता बनाया जाएगा। लेकिन चुनाव परिणाम आए लगभग पांच साल बीत जाने के बावजूद भी आज तक सड़क निर्माण नहीं कराया गया है, जो लोगों के बीच चर्चा और असंतोष का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर के रास्ते के लिए आसपास के खेत मालिक जमीन देने को तैयार हैं, फिर भी निर्माण कार्य को लेकर उदासीनता बनी हुई है। बरसात के समय हालात और भी खराब हो जाते हैं, जिससे श्रद्धालुओं की आस्था के साथ-साथ उनकी सुरक्षा भी जोखिम में रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया सहित जनप्रतिनिधियों के फंड से इस मार्ग का निर्माण संभव है। इसकी जानकारी प्रशासन को भी दी गई है।
https://ift.tt/KlyALis
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply