शेखपुरा में बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से न्यायालय परिसर में इस दिवस को यादगार बनाने के लिए विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें न्यायाधीशों, वकीलों और न्यायालय कर्मियों ने सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली। न्यायालय के नियमित कार्य शुरू होने से पहले यह शपथ ग्रहण समारोह हुआ। प्रधान जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सर्वेंद्र प्रताप सिंह, जिला सत्र न्यायाधीश प्रथम मधु अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। “विधि योद्धाओं” को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित समारोह के दौरान, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत लोगों को कानूनी मदद पहुंचाने वाले “विधि योद्धाओं” को प्रशस्ति पत्र देकर उनके कार्यों की सराहना की गई। जिला विधिक संघ के सचिव सब जज सुशील प्रसाद ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार गरीब और असहाय लोगों को हर प्रकार से कानूनी मदद पहुंचाने के लिए तत्पर है। प्राधिकार के नामित अधिवक्ताओं और विधिक स्वयंसेवकों को प्रधान जिला जज संतोष कुमार तिवारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान कानूनी जागरूकता कार्यक्रमों, पिछले महीने आयोजित 90 दिवसीय राष्ट्रव्यापी विशेष मध्यस्थता ड्राइव और राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया। इस अवसर पर सभी अधिवक्ताओं और विधि स्वयंसेवकों से अपील की गई कि वे अपने मिशन में निरंतर जुटे रहें और लोगों को न्याय सुलभ कराने में सहायक बनें।
https://ift.tt/UZVmSsQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply