भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखंड की नूरपुर पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में गंभीर अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। पंचायत की मुखिया ज्योति कुमारी ने इस संबंध में भागलपुर के जिलाधिकारी को लिखित शिकायत दी है। आंगनबाड़ी केंद्र नियमों के विरुद्ध संचालित होने का आरोप मुखिया ज्योति कुमारी ने आरोप लगाया है कि नाथनगर प्रखंड की नूरपुर और रसूल सहित अन्य पंचायतों में कई आंगनबाड़ी केंद्र नियमों के विरुद्ध ‘प्रभार’ पर संचालित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि रसूल पंचायत के वार्ड संख्या-08 का एक केंद्र लगभग 15 वर्षों से किसी अन्य व्यक्ति के प्रभार में चल रहा है। इसी प्रकार, वार्ड संख्या-03 के केंद्र में भी प्रभार व्यवस्था के तहत संचालन की बात कही गई है। मुखिया के अनुसार, इन आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार वितरण, उपस्थिति पंजी और बच्चों व गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं में व्यापक अनियमितताएं सामने आई हैं। 13 दिसंबर 2024 को हुई ग्राम सभा की बैठक में ग्रामीणों ने इन अनियमितताओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि, अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। संबंधित सीडीपीओ और सुपरवाइजर के खिलाफ शिकायत शिकायत पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि संबंधित सीडीपीओ और सुपरवाइजर की कथित लापरवाही के कारण ये केंद्र वर्षों से प्रभार पर चल रहे हैं। इसके चलते सरकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक नहीं पहुंच पा रहा है। ग्रामीणों ने अधिकारियों की मिलीभगत से नियमों की अनदेखी का भी आरोप लगाया है। मुखिया ज्योति कुमारी ने जिलाधिकारी से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषी अधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि इसका उद्देश्य आंगनबाड़ी व्यवस्था को सुचारु और पारदर्शी बनाना है।
https://ift.tt/aoAjbE7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply