नीले ड्रम में पति की लाश सीमेंट से दफन करने वाली मुस्कान रस्तोगी ने बेटी को जन्म दिया है। डॉक्टरों ने 24 नवंबर की शाम 6.50 बजे नॉर्मल डिलीवरी कराई। खास बात यह है कि मुस्कान जिस पति सौरभ की हत्या में जेल में बंद है, उसका जन्म भी 24 नवंबर को ही हुआ था। यह मुस्कान की दूसरी बेटी है। बड़ी बेटी पीहू अपने नाना-नानी के साथ रहती है। 23 नवंबर की रात मुस्कान का जेल के डॉक्टरों ने चेकअप किया। फिर अल्ट्रासाउंड के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जेल सुपरिंटेंडेंट डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया- मुस्कान को गायनिक वार्ड में भर्ती कराया गया था। HOD डॉ. शगुन ने बताया कि मुस्कान की बेटी का वजन ढाई किलो है। 5 डॉक्टरों ने मुस्कान की नॉर्मल डिलीवरी कराई। मुस्कान ने बच्ची का नाम राधा रखा है। मुस्कान अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या के जुर्म में 19 मार्च को बॉयफ्रेंड साहिल के साथ गिरफ्तार की गई थी। जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, वह डेढ़ महीने की प्रेग्नेंट थी। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि यह बच्चा किसका है- पति सौरभ का या बॉयफ्रेंड साहिल का। सौरभ के बड़े भाई ने कहा- बच्चे का DNA टेस्ट कराएंगे सौरभ के बड़े भाई राहुल ने कहा- मुस्कान की बेटी का हम लोग DNA टेस्ट कराएंगे। अगर वह बच्ची सौरभ की है, तो उसको हम लोग अपनाएंगे। मंगलवार सुबह डॉक्टर ने बताया- बच्ची स्वस्थ है, मुस्कान सुबह से बच्ची को गोद में लिए बैठी है। उसे लगातार दुलार कर रही है। मुस्कान बच्ची के लिए काफी खुश है। ज्योतिषी बोले- बच्ची जीवन में विजय प्राप्त करेगी मेरठ के ज्योतिषी राहुल अग्रवाल ने मुस्कान की बेटी की कुंडली बनाई। उन्होंने बताया- ये बच्ची आत्मविश्वासी, साहसिक और जीवन में विजय प्राप्त करेगी। जीवन में कठिन हालात से भी बाहर निकल आएगी। समाज में मान-सम्मान प्राप्त करेगी। बच्ची की शिक्षा भी उत्तम रहनी चाहिए। बच्ची का भविष्य संगीत, फैशन, पत्रकारिता और प्रशासनिक जैसे क्षेत्रों में सफल दिख रहा है। बच्ची का जन्म धनु राशि, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के चतुर्थ चरण में हुआ है। इस बच्ची का नाम, अक्षर नक्षत्र के हिसाब से ‘ढ’ से निकलेगा। वैसे धनु राशि के अंतर्गत यशिका आदि नाम भी रखा जा सकता है। जेल में साहिल ने पूछा मुस्कान को क्या हुआ?
सौरभ राजपूत हत्याकांड में आरोपी मुस्कान के बॉयफ्रेंड साहिल ने जेल स्टाफ से मंगलवार सुबह पूछा कि क्या मुस्कान की डिलीवरी हो गई है? उसको बेटा या बेटी क्या हुआ है? तब जेल स्टाफ ने उसे बताया कि मुस्कान को बेटी हुई है। वो ठीक है। 6 साल तक मुस्कान के साथ रह सकती है बच्ची
मेरठ जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान मार्च 2025 को जेल लाई गई। वो प्रेग्नेंट थी। उसने 24 नवंबर की देर शाम मेरठ मेडिकल अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया है। बच्ची का नाम शायद उसने राधा रखा है। अभी तक मुस्कान को चिंता थी कि उसकी बेटी कहां रहेगी, कैसे रहेगी? कौन उस बच्ची को रखेगा? लेकिन मुस्कान को ये बता दिया गया है कि 6 साल तक ये बच्ची जेल में अपनी मां के पास रह सकती है। जैसे अन्य महिला बंदियों के बच्चे जेल में रह रहे हैं, मुस्कान की बेटी भी रहेगी। मुस्कान के परिजन ने कोई संपर्क नहीं किया
डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान के परिजन न तो मेडिकल अस्पताल में आए हैं, न ही उनकी तरफ से आज तक जेल में हमसे कोई संपर्क किया गया है। इसलिए बच्ची की दवाएं, कपड़े और जो भी जरूरी सामान है, उसकी व्यवस्था जेल प्रशासन की ओर से ही की जा रही है। मुस्कान के साथ जेल में रहेगी बच्ची
यूपी जेल मैनुअल में प्रावधान है कि जेल में 6 साल तक का बच्चा अपनी मां, दादी के साथ रह सकते हैं। जेल में बच्चों के खेलने की व्यवस्था भी है। स्वास्थ्य विभाग से नि:शुल्क टीकाकरण कराया जाता है। बच्चे को पूरा इलाज और दवाएं मिलती हैं। आंगनवाड़ी में उसका रजिस्ट्रेशन होता है, उसे शिक्षामित्र और टीचर के जरिए यहीं पढ़ाया जाता है। डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज बोर्ड की सुरक्षा में मुस्कान और उसकी बच्ची है। डॉक्टर्स ही बताएंगे कि उसे कब डिस्चार्ज करना है। जब डॉक्टर्स अस्पताल से मुस्कान को छुट्टी देंगे, तब उसे पूरी सुरक्षा के बीच मेरठ जेल में लाया जाएगा। यहां जैसे अन्य बंदी महिलाएं अपने बच्चों के साथ रह रही हैं, वहीं मुस्कान उसकी बेटी को रखा जाएगा।
30 घंटे बाद लेबर रूम से वार्ड में शिफ्ट हुई मुस्कान
लगभग 30 घंटे बाद अब मुस्कान को लेबर रूम से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। सुरक्षा कारणों के चलते मुस्कान को स्पेशली प्राइवेट वार्ड में एक रूम अलग से दिया गया है। मुस्कान की सुरक्षा में एक दरोगा, 4 पुलिसकर्मी मेडिकल अस्पताल की सुरक्षा एजेंसी की ओर से 2 गनमैन, 2 गार्ड्स को तैनात किया गया है। अस्पताल के 10 डॉक्टर्स की टीम ने मिलकर मुस्कान की डिलीवरी कराई थी। इस टीम को मेडिकल अस्पताल में महिला एवं प्रसूति रोग विभाग की एचओडी डॉ. शगुन ने लीड किया था। अब विस्तार से पढ़िए… मुस्कान का नाम सुनकर मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे लोग मुस्कान को देखने के लिए कई लोग मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे। भीड़ उसे देखना और उसकी वीडियो शूट करना चाहती है। इसीलिए महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है। उनको मुस्कान की देख-रेख और सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। मुस्कान की वजह से आम मरीज परेशान एक मरीज के परिजन लोकेश कुमार सैनी ने बताया- जबसे मुस्कान आई है, हमें बहुत मुश्किल हो रही। यहां हमें बार-बार गेट बंद करने पड़ रहे हैं। जैसे ही उसको लाया जाता है, पूरी गैलरी खाली करा दी जाती है। मुस्कान के कारण अन्य मरीजों को परेशानी हो रही है। मुस्कान की तरफ से कोई तीमारदार नहीं पहुंचा डॉक्टरों ने डिलीवरी के लिए 28 नवंबर की डेट दी थी। लेकिन, 4 दिन पहले ही मुस्कान ने बेटी को जन्म दिया। मुस्कान की तरफ से कोई तीमारदार भी अस्पताल नहीं पहुंचा। केवल जेल पुलिस और लोकल पुलिस मौजूद है। बच्ची के लिए सारा सामान जेल से ही आएगा। ऑर्डर के मुताबिक, बच्ची को सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। बच्ची जेल में अपनी मां मुस्कान के साथ ही रहेगी। मुस्कान की बच्ची का पिता कौन, ये पता नहीं पति सौरभ की हत्या की आरोपी मुस्कान 19 मार्च 2025 से मेरठ जिला जेल में है। सौरभ के परिवार का कहना है कि डीएनए रिपोर्ट में अगर बच्ची सौरभ की निकली, तब ही वे उसे अपनाएंगे। नहीं तो उन्हें उससे मतलब नहीं होगा। सौरभ हत्याकांड का आरोपी और मुस्कान का बॉयफ्रेंड साहिल भी जेल में बंद है। वह जेल में खेती कर रहा। जेल में साहिल के बाल भी कट चुके हैं। उससे मिलने उसकी नानी और भाई ही जेल आए थे। जबकि मुस्कान से मिलने आज तक कोई नहीं गया। उसका परिवार उससे कोई ताल्लुक नहीं रखना चाहता। 17 मार्च को खुला था केस मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में 3 मार्च को सौरभ की उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल राजपूत के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उसकी लाश को नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम में भर दिया था। लाश को तीन टुकड़ों में काटकर ड्रम में डालकर सीमेंट और बालू के घोल से सील कर दिया था। 17 मार्च को इस केस का खुलासा हुआ था। जिला जज की कोर्ट में चल रही सुनवाई सौरभ हत्याकांड के केस में पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। अब यह केस मेरठ जिला जज की कोर्ट में ट्रायल पर चल रहा है। इसमें लगातार सुनवाई हो रही है। अब तक 13 लोगों की गवाही हो चुकी है। किस तरह से सौरभ की हुई थी हत्या, पढ़िए… लंदन से लौटकर मेरठ आए मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ कुमार राजपूत की उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने 3 मार्च की रात को हत्या कर दी। इस काम में उसका साथ बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला उर्फ मोहित ने दिया। पहले खाने में दवा मिलाकर बेहोश किया। फिर बेडरूम में सोते समय पति के सीने में मुस्कान ने ही पहला चाकू मारा। मौत के बाद लाश को बाथरूम में ले गए। जहां साहिल ने दोनों हाथ और सिर काटकर धड़ से अलग किया। बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के ड्रम में टुकड़े डाले। फिर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया। परिवार और पड़ोसियों को गुमराह करने के लिए मुस्कान शिमला-मनाली चली गई। 13 दिन तक वह इंस्टाग्राम पर वीडियो-फोटो अपलोड करती रही, ताकि लोग यही समझते रहें कि वह लोग घूम रहे हैं। इस कत्ल से पर्दा तब हटा, जब 18 मार्च को सौरभ का छोटा भाई राहुल अपने भाई के ब्रह्मपुरी के इंदिरा सेकेंड स्थित घर पर पहुंचा। यहां उसने मुस्कान को एक लड़के (साहिल) के साथ घूमते देखा। भाई कहां हैं? पूछने पर सही जवाब मुस्कान नहीं दे सकी। घर के अंदर से बदबू भी आ रही थी। राहुल ने शोर मचाया, तब पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए। पुलिस आई तो मर्डर का पता चला। पुलिस कस्टडी में मुस्कान और साहिल ने कत्ल की पूरी कहानी सुनाई थी। ——————————– यह खबर भी पढ़िए… मेरठ जेल में नीले ड्रम वाली मुस्कान मोटी हुई, बॉयफ्रेंड साहिल ने बदला लुक मेरठ जेल में बंद नीले ड्रम वाली मुस्कान का वजन बढ़ गया है। पति सौरभ हत्याकांड में गिरफ्तारी के वक्त वह दुबली-पतली थी। लेकिन अब मोटी दिखने लगी है। मुस्कान के बॉयफ्रेंड साहिल ने भी अपना लुक बदल लिया है। पहले उसके बाल बड़े थे। मगर छोटे हो गए हैं। वह पहले से तंदरुस्त हो गया है। पढ़िए पूरी खबर
https://ift.tt/st6hFHy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply