DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नीतीश के लिए सभी महिलाओं को 2-2 लाख देना मुश्किल:दिल्ली से IAS को बुलाने की तैयारी, पैसे देने के लिए नई सड़क-पुल, नौकरी-रोजगार रोकना होगा

बिहार में 10वीं बार नीतीश कुमार की सरकार बन गई है। NDA की इस बड़ी जीत में महिला रोजगार योजना की अहम भूमिका मानी जा रही है। वोटिंग से पहले 1.40 करोड़ महिलाओं के खाते में सरकार ने एकमुश्त 10 हजार रुपए डाले हैं। साथ ही आश्वासन दिया है कि अगर उनका बिजनेस ठीक चला तो अगले 6 महीने में 2 लाख रुपए भी दिए जाएंगे। अब 10 हजार रुपए पा चुकीं महिलाएं 2-2 लाख रुपए आने का इंतजार कर रही हैं। सरकार उनके अकाउंट में कब पैसा ट्रांसफर करेगी? क्या सभी 1.40 करोड़ महिलाओं को 2-2 लाख रुपए मिलेगा? इसका सरकार के खजाने पर क्या असर पड़ेगा? जानेंगे, आज के एक्सप्लेनर बूझे की नाहीं में…। सवाल-1ः महिलाओं को 10 हजार रुपए देने की योजना क्या है? कितनी महिलाओं को मिला? जवाबः 29 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘महिला रोजगार योजना’ का ऐलान किया था। इसमें 18 से 60 साल की बिहार की महिलाओं को 2 लाख रुपए बिजनेस शुरू करने के लिए देने की बातें कही गई। कहा गया कि आवेदन करने वाली महिलाओं को पहले 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। फिर उनके बिजनेस का एनालिसिस किया जाएगा। इसके बाद ही उन्हें 2 लाख रुपए दिए जाएंगे। सितंबर से अब तक सरकार ने 5 किश्त जारी किए हैं, जिसमें 1.40 करोड़ महिलाओं को रुपए दिए गए हैं। आज यानी 28 नवंबर को 10 लाख और महिलाओं के खाते में पैसे भेजे जाएंगे। सवाल-2: किन महिलाओं को ये 10 हजार रुपए मिलेंगे? जवाबः महिला रोजगार योजना को लेकर गाइडलाइन जारी की गई, जिसके मुताबिक… सवाल-3ः क्या सभी 1.40 करोड़ महिलाओं को 2-2 लाख रुपए मिलेगा? जवाबः नहीं। सिर्फ उन्हीं महिलाओं को पैसा मिलेगा जिनका बिजनेस ग्रो करेगा। इसे समझाते हुए जीविका वैशाली की डीपीओ दिव्या कुमारी बतातीं हैं, ‘अभी 10-10 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। महिलाओं से बिजनेस का कॉलम भी भरवाया जा रहा है। पैसा मिलने के कुछ समय बाद बिजनेस का वेरिफिकेशन होगा। सवाल-4ः सभी 1.40 करोड़ महिलाओं को 2-2 लाख रुपए देने पर कितना खर्च आएगा? जवाबः पूरा हिसाब-किताब समझिए… सवाल-5ः क्या सभी महिलाओं को अगले साल 2-2 लाख रुपए दिया जा सकता है? जवाबः राज्य के बजट के हिसाब से देना मुमकिन नहीं है। इसे ऐसे समझिए… राज्य का 2025-26 का बजट सिर्फ 3.16 लाख करोड़ रुपए हैं। बीते 10 साल के बजट के आकार को देखें तो औसतन 10% की रफ्तार से बढ़ा है। अगर अगले साल 2026-27 में बजट का आकार 11% बढ़ा तो सिर्फ 34,858 करोड़ रुपए बढ़कर 3.51 लाख करोड़ हो जाएगा। अगर बजट का बढ़ा हुआ 100% पैसा भी महिलाओं को दे दिया गया तो सिर्फ 17 लाख महिलाओं को ही 2 लाख रुपए अगले साल दिया जा सकता है। नीतीश सरकार का खजानाः कमाई से ज्यादा वेतन-पेंशन पर खर्च सवाल-6ः बिहार सरकार स्कीम के लिए पैसा कहां से जुटा सकती है? जवाबः सीनियर बिजनेस पत्रकार शिशिर सिन्हा बताते हैं, ‘बिहार सरकार चुनावी वादे पूरे करने के लिए 3 मुख्य तरीकों से पैसे जुटा सकती है… सड़क-पुल और नई नौकरी की बहाली रोककर भी नहीं जुटेगा पूरा पैसा सवाल-7ः महिलाओं को पैसा देने के लिए सरकार क्या कर रही है? जवाबः सरकार ने 10 हजार रुपए मिलने के 6 महीने बाद 2-2 लाख रुपए देने की बात कही है। यानी जिस महिला को सितंबर में पैसा मिला उसको अप्रैल में मिलेगा। हालांकि, महिलाओं को पैसा देने की अंदरखाने कवायद सरकार बनने के बाद ही शुरू कर दी गई है।


https://ift.tt/y5c8vkX

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *