भास्कर न्यूज | सीतामढ़ी डीएम रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड बैरगनिया में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा को बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित सभी विभागों के अधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न योजनाओं के नोडल अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान डीएम ने विद्यालयी शिक्षा की स्थिति, नामांकन, उपस्थिति, आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण तथा सीखने के स्तर में सुधार को किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। स्वास्थ्य क्षेत्र में टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, संस्थागत प्रसव एवं परिवार नियोजन, जन आरोग्य समिति की नियमित बैठक कर बेहतर सुविधा प्रदान करने को लेकर निर्देश दिया साथ कार्यक्रमों की प्रगति पर विस्तार से समीक्षा की गई। इसके साथ ही पोषण के क्षेत्र में आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से प्रदान की जा रही सेवाओं—जैसे पूरक पोषण आहार, वृद्धि निगरानी तथा गंभीर कुपोषित बच्चों के प्रबंधन पर भी विशेष चर्चा की गई। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन, एसीएमओ डॉ. जेड जावेद, एनसीडीओ डॉ. सुनील कुमार सिन्हा, डीपीएम असित रंजन, बीडीओ सुनील कुमार गौड़, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामबाबू रमण, बीईओ सरिता कुमारी, पिरामल के प्रोग्राम लीड दुर्गा प्रसाद सिंह, अभिषेक राज, रोहित कुमार, गांधी फेलो विवेक कुमार, बीएचएम संजय कुमार, लेखा प्रबंधक मुकेश कुमार,बी पी एम जीविका संतोष कुमार, थाना प्रभारी उमाशंकर, महिला पर्यवेक्षिका तथा बीसी सरोज कुमार आदि मौजूद रहे। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी विभाग पारस्परिक समन्वय के साथ कार्य करें तथा आकांक्षी प्रखंडों में निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए समयबद्ध योजना बनाकर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने मैदानी स्तर पर नियमित निगरानी बढ़ाने एवं जनता तक सेवाओं की गुणवत्तापूर्ण डिलीवरी सुनिश्चित करने पर बल दिया। नगर निगम बैरगनिया के परियोजनाओं में हो रही अनियमिताओं में नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित पदाधिकारी को दोषियों को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्रवाई को निर्देश दिया। सभापति प्रतिनिधि के साथ चर्चा कर चल रही योजनाओं के कार्यों का समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण एवं नाला निर्माण में की जा रही गड़बड़ी को लेकर कड़ी फटकार लगाई।
https://ift.tt/CvTwW7k
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply