तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह बेगूसराय न्याय मंडल के निरीक्षी न्यायमूर्ति शशि भूषण प्रसाद सिंह ने 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के डिजिटल प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहन बलिया, मंझौल, बखरी और तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र में लोक अदालत प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारों की अधिक से अधिक उपस्थिति के लिए डिजीटल प्रचार वाहन को रवाना किया गया है। उन्होंने बेगूसराय न्याय मंडल के सभी न्यायिक पदाधिकारी को राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय वादों के निपटारे के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ई-सेवा केंद्र की सुविधा शुरू इसके बाद निरीक्षी न्यायमूर्ति शशि भूषण प्रसाद सिंह ने बलिया, मंझौल और बखरी अनुमंडल न्यायालय का निरीक्षण किया। उन्होंने बलिया, मंझौल और बखरी अनुमंडल न्यायालय में ई-सेवा केंद्र, क्रैच सेंटर व फीडिंग रूम का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आम लोगों को अपने मुकदमों से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए सभी अनुमंडल न्यायालय में ई-सेवा केंद्र की सुविधा शुरू की गई है। जिसमें सभी पक्षकार अपने मुकदमों की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। महिलाओं को न्यायालय के कार्य में हो रही परेशानी को देखते हुए पालना घर की शुरुआत की गई है। बहुत सारी महिलाओं के साथ छोटे-छोटे बच्चे आते हैं, जहां बच्चों को फीडिंग में परेशानी होती है। वैसे बच्चों के लिए पालना घर की व्यवस्था की गई है। वहां बच्चे रह सकते हैं, बच्चे खेल सकते हैं। उसमें सारा सामान बच्चों के लिए मुहैया करा दिया गया है। यदि कोई महिला अपने छोटे शिशु को लेकर न्यायालय आती है तो उसके लिए फीडिंग रूम की व्यवस्था सभी अनुमंडल न्यायालय में की गई है। अनुमंडल न्यायालय का निरीक्षण किया मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकांत ने बताया कि पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति शशि भूषण प्रसाद सिंह की ओर से आज सभी अनुमंडल न्यायालय का निरीक्षण किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव न्यायाधीश करुणा निधि प्रसाद आर्य ने कहा कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 दिसंबर को आयोजित होना है। इसलिए आज प्रचार-वाहन को सभी अनुमंडल के लिए हरी झंडा दिखाकर न्यायमूर्ति की ओर से रवाना किया गया है। मौके पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सहित सभी न्यायिक दंडाधिकारी, जिला प्रशासन की ओर से एडीएम, जिला अधिवक्ता संघ एवं जिला वकील संघ पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
https://ift.tt/fnoRN6F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply