नालंदा में गुरुवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप जख्मी हो गया था। अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से हादसा हुआ। जिसकी इलाज के समय देर रात पटना के पीएमसीएच में मौत हो गई। मामला करायरसुराय थाना क्षेत्र के नेसरा गांव के हनुमान मंदिर के पास का है। मृतक करायपरसुराय के रहने वाले देवनंदन प्रसाद के बेटे रोशन कुमार (25) है। शुक्रवार को परिजन शव के पोस्टमार्टम को लेकर बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल पहुंचे। मृतक के चाचा लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि रोशन कुमार के सड़क हादसे की सूचना वॉट्सऐप के जरिए मिली, जब गांव के बच्चे आपस में घटना के संबंध में बातचीत कर रहे थे। इसके बाद परिवार के लोग पहुंचे और घायल अवस्था में रोशन को इलाज के लिए करायपरशुराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। वह कहां से आ रहा था और कैसे यह हादसा हुआ उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। 3 साल पहले हुई थी शादी रोशन कुमार की शादी साल 2022 में हुई थी। उसने ग्रेजुएशन कर रखा था और फिलहाल वह काम की तलाश में था। उसकी ढाई साल की एक बच्ची भी है। फिलहाल हादसे के बाद गांव घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। करायपरसुराय थाना अध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि गाड़ी की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। जहां उसकी मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस गाड़ी की पहचान में जुट गई है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/O0MCBnA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply