नालंदा में सोमवार की सुबह तेज रफ्तार बस ने डिवाइडर में टक्कर मार दी। हादसे में बस की छत पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर-रजौली NH-20 स्थित कंचनपुर गांव के पास की है। सड़क पर गिरने से यात्री की मौत जानकारी के मुताबिक बस बिहार शरीफ से वारसलीगंज की तरफ जा रही थी। तभी तेज रफ्तार के कारण बस अनियंत्रित हो गई। पुल के ऊपर डिवाइडर में टकरा गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। बस के ऊपर सवार एक व्यक्ति टक्कर होने के बाद नीचे आ गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को अस्पताल भेजा गया फिलहाल मौके पर दीपनगर थानाध्यक्ष राजमणि कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंच गए हैं। घायलों को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। छानबीन की जा रही है।
https://ift.tt/9yGmZaz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply