DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नालंदा में 5483 महिलाओं को मिली आर्थिक सहायता:मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का मिला फायदा, खाते में गए 10 हजार रुपए

बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को प्रदेश भर की 10 लाख महिलाओं के बैंक खातों में कुल 1000 करोड़ रुपए की राशि सीधे हस्तांतरित की गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस राशि अंतरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसका सीधा प्रसारण नालंदा के हरदेव भवन सभागार में आयोजित किया गया। नालंदा में इस योजना के तहत 5,483 महिला लाभुकों के खातों में कुल 5.48 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की गई। प्रत्येक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए 10,000 रुपए की प्रारंभिक सहायता राशि प्रदान की गई है। यह योजना राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस योजना की खास बात यह है कि हर समुदाय और हर वर्ग की महिलाएं इसका फायदा उठा सकती हैं, जो इसे सामाजिक समावेशिता का एक सशक्त माध्यम बनाता है। 0,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही योजना के प्रावधानों के अनुसार, महिलाओं को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए शुरुआती तौर पर 10,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसके अतिरिक्त, बाद में आकलन के आधार पर 2 लाख रुपए तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता का भी प्रावधान किया गया है। सामुदायिक सहकारिता पर आधारित मॉडल इस योजना की एक अनूठी विशेषता इसका सामुदायिक सहकारिता आधारित ढांचा है। लाभार्थी महिलाओं को पहले स्थानीय स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा जाएगा, जो उन्हें रोजगार के चयन और शुरुआत में सहयोग प्रदान करेंगे। यह व्यवस्था सुनिश्चित करती है कि महिलाएं अकेले नहीं हैं, बल्कि उन्हें एक सहायक नेटवर्क का समर्थन हासिल है। योजना में केवल वित्तीय सहायता तक ही सीमित नहीं रहा गया है। पसंद के रोजगार के लिए प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही, उत्पादन में सहयोग और महिलाओं की ओर से निर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए गांव से लेकर शहरों तक हाट-बाजार विकसित किए जाएंगे, जो इस योजना को एक संपूर्ण इकोसिस्टम का रूप देता है। कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर नालंदा के जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार, उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर, सांसद कौशलेंद्र कुमार, अस्थावां विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार, इस्लामपुर विधायक रुहेल रंजन के साथ-साथ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, आईटी मैनेजर, जीविका परियोजना प्रबंधक और भारी संख्या में जीविका दीदियां उपस्थित थीं।


https://ift.tt/8H1Dftq

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *