नालंदा में 4 दिन से लापता युवक का शव गांव के बोरिंग से बरामद हुआ है। मृतक धनु विगहा गांव के रहने वाले सिद्धेश्वर यादव के बेटे (30) श्रवण यादव है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि श्रवण यादव गुरुवार को फसल पटवन को लेकर खेत की ओर गए हुए थे, लेकिन देर शाम होने के बाद घर नहीं लौटे। परिवार के लोग खोजबीन में जुटे हुए थे, लेकिन कहीं अता-पता नहीं चल सका। सोमवार को जब बोरिंग से बाहर दुर्गंध आने लगी तो कुछ लोग अंदर झांक कर देखने गए, जहां फंदे से लटके हुए शव पर नजर पड़ी। जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ। जिस बोरिंग से वह पटवन का काम कर रहे थे। उस बोरिंग पर बाहर से ताला लगा हुआ था। जिसके कारण श्रवण यादव का पता नहीं चल रहा था। अचानक सोमवार को बोरिंग का ताला खुल गया। बोरिंग गांव के ही रंजीत महतो का है। परिवार का आरोप है कि श्रवण यादव की हत्या कर उसके शव को बोरिंग के अंदर फंदे से लटका दिया गया। मामला छबीलापुर थाना क्षेत्र के धुन बीघा गांव का है। 3 बेटियां के सिर से उठा पिता का साया, पत्नी प्रेग्नेंट श्रवण यादव तीन बच्चियों के पिता थे, जबकि उनकी पत्नी 8 महीने की गर्भवती है। वह अपने माता-पिता के इकलौते संतान थें। इस घटना के बाद परिवार पर जीवकोपार्जन का संकट खड़ा हो गया है। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नही हो सका है। छबीलापुर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि परिवार के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं। शव फंदे से लटका हुआ बोरिंग के अंदर से बरामद किया गया है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एफएसएल की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है।
https://ift.tt/uBqh3EH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply