किसान कॉलेज, बिहार शरीफ में गुरुवार को खेलो इंडिया अस्मिता पेंचक सिलाट लीग का भव्य आयोजन किया गया। खेल प्राधिकरण भारत सरकार खेल मंत्रालय, इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन, पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ बिहार और पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ नालंदा के संयुक्त देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले और आसपास के क्षेत्रों से 120 छात्राओं ने भागीदारी की। उद्घाटन समारोह में जुटे गणमान्य अतिथि कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रो. दिवांशु कुमार के साथ पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ नालंदा के अध्यक्ष डॉ. रविचंद्र कुमार, महासचिव रेन्सी राकेश राज, कोषाध्यक्ष ऋषिकेश कुमार, उपाध्यक्ष और न्यूरोसर्जन डॉ. राजीव कुमार रंजन, संयुक्त सचिव दिव्या भारती, अभिषेक राज और स्वर्ण किरण प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। नई प्रतिभाओं को तराशने का मंच जिला खेल पदाधिकारी शालिनी प्रकाश ने इस आयोजन को नालंदा की खेल संस्कृति के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि जिले के कई खिलाड़ी पहले ही विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर नालंदा को गौरवान्वित कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह लीग नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में निर्णायक भूमिका निभाएगी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिवांशु कुमार ने अपने संबोधन में खुशी जताते हुए कहा कि किसान कॉलेज सदैव खेल और शिक्षा के समन्वित विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। हमारे परिसर में इस तरह की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन हमारे लिए गौरव की बात है। एसोसिएशन का संकल्प पेंचक सिलाट एसोसिएशन नालंदा के अध्यक्ष डॉ. रविचंद्र कुमार ने बताया कि संगठन लगातार खिलाड़ियों को उच्च स्तर की ट्रेनिंग और अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। महासचिव रेन्सी राकेश राज ने कहा कि यह लीग नालंदा के खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। हमें विश्वास है कि इस मंच के माध्यम से कई उभरते खिलाड़ी अपनी क्षमता को साबित करेंगे और नालंदा का नाम और भी ऊंचा करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि एसोसिएशन खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और निरंतर मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे राज्य व राष्ट्रीय स्तर की चुनौतियों का आत्मविश्वास से सामना कर सकें। डैफोडिल पब्लिक स्कूल ने मारी बाजी प्रतियोगिता के परिणामों की जानकारी देते हुए आयोजक सचिव रेन्सी राकेश राज ने बताया कि 22 स्वर्ण पदक जीतकर डैफोडिल पब्लिक स्कूल ओवरऑल चैंपियन रहा। दूसरे स्थान पर 11 स्वर्ण पदक के साथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरावां रहा। ग्लोबल पब्लिक स्कूल और चाणक्य कान्वेंट स्कूल के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते और अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस का खिताब हासिल किया। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका संध्या रानी, निशांत कुमार, रौशन कुमार, विवेक कुमार एवं ऋषिकेश कुमार ने बखूबी निभाई। कार्यक्रम की सफलता में किसान कॉलेज प्रशासन के साथ-साथ वॉलिंटियर्स शुभम राज, सूरज कुमार, निर्भय, प्रांजल स्वराज और प्रियांशु वर्मा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
https://ift.tt/2J9FCkE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply