नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में राजगीर-बोधगया सड़क मार्ग पर गुरुवार शाम दो बाइक की जोरदार टक्कर दो युवक घायल हो गए। यह घटना सादिकपुर गांव के पास हुई। घायलों की पहचान नारदीगंज के संगोवर निवासी 30 वर्षीय मुकेश यादव (पिता कुलदीप यादव) और हिसुआ के पाली पंचायत के देवरा बेलदारी निवासी 18 वर्षीय अभिराज कुमार (पिता अखिलेश चौधरी) के रूप में हुई है। उन्हें तुरंत नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद, मुकेश यादव की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं, अभिराज कुमार को मामूली चोटें आई हैं। मुकेश यादव ने बताया कि वे हिसुआ की ओर पेट्रोल पंप से तेल लेकर लौट रहे थे, तभी सादिकपुर गांव के पास दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई। सूचना मिलने पर नारदीगंज पुलिस मौके पर पहुंची, मामले की जांच शुरू की और दुर्घटनाग्रस्त बाइकों को जब्त कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए थे, जिन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
https://ift.tt/drD0Hcb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply