पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित पार्क रोड के सुलक्षणा अपार्टमेंट में छत से गिरकर नाबालिग लड़की की मौत हो गई थी। नाबालिग लो यादव की बेटी थी, परिजन ने आरोप लगाया है कि युवती के साथ रेप की आशंका है। घटना की पूरी जांच निष्पक्ष तरीके से की जानी चाहिए। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व सांसद पप्पू यादव मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। परिवार का कहना है कि युवती किस परिस्थिति में अपार्टमेंट तक पहुंची, किसने उसे बुलाया और गिरने की वजह क्या रही, इन सभी सवालों पर अब तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। मामले को लेकर परिजनों में गहरा आक्रोश और भय का माहौल है। पप्पू यादव ने परिजन को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और इसकी हर पहलू से जांच होनी चाहिए। सांसद ने कहा कि परिवार आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर है, ऐसे में सरकार को तत्काल आर्थिक और चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करानी चाहिए। उन्होंने पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव सहयोग देने का भरोसा भी दिया। सीसीटीवी फुटेज खंगालने और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग सांसद पप्पू यादव ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस मामले में देरी न करते हुए अपार्टमेंट और आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को तुरंत खंगाला जाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि लड़की वहां कैसे पहुंची, किसने बुलाया और घटना के पीछे कौन जिम्मेदार है। उन्होंने मांग की कि जिन लोगों की संलिप्तता सामने आए, उनकी तुरंत गिरफ्तारी हो और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि समाज में न्याय और सुरक्षा के प्रति विश्वास कायम रखना सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है। पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति और मानसिक आघात को देखते हुए उन्होंने राज्य सरकार से विशेष सहायता पैकेज की भी मांग की। सांसद ने जोर देकर कहा कि दोषियों को कठोर दंड मिले ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
https://ift.tt/GgJNShA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply