एजुकेशन रिपोर्टर | बेतिया स्वच्छता, शुद्धता, प्रकृति व संस्कृति का चार दिवसीय महापर्व छठ शनिवार को कार्तिक मास के चतुर्थी तिथि को नहाय-खाय से शुरू हो गया। व्रतियों ने सुबह स्नान कर पूरी स्वच्छता व पवित्रता के साथ भोजन तैयार किया व उसे ग्रहण कर महापर्व की शुरुआत की। भोजन में चावल,चना व अरहर की दाल व लौकी की सब्जी का सेवन किया गया। सूर्य षष्ठी के इस महापर्व के दूसरे दिन आज रविवार को प्रातः स्नान पूजन एवं सायं स्नान पूजन कर खरना का प्रसाद तैयार किया जाएगा। दिनभर निर्जला उपवास रख शाम में मिट्टी के चूल्हे पर आम के लकड़ी से दूध, गुड़ और चावल से रसियाव, धुले हुए पवित्र गेहूं के आटे से घी युक्त रोटी बना के खरना पूजन कर माता जी को प्रसाद अर्पण किया जाएगा, और पुनः छठ व्रती प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसी के साथ छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा। नहाय-खाय के साथ ही लोक आस्था के महापर्व की शुरुआत हो चुकी है। सूर्योपासना के चार दिवसीय महापर्व के तीसरे दिन षष्ठी तिथि सोमवार को व्रती सुबह स्नान कर मिट्टी के चुल्हे पर पूरी पवित्रता के साथ आटा, गुड़ व शुद्ध घी से ठेकुआ प्रसाद तैयार करेंगी। वहीं छठ पूजा में लगने वाले विभिन्न फलों को अच्छे से धुलकर ठेकुआ व पूड़ी के साथ दउरा, सुपली में रखा जाएगा। आस्था के महापर्व छठ का शुभारंभ नहाय खाय से होने के साथ ही जिले के करीब 2000 से अधिक प्रमुख छठ घाटों को सजाने का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। रंगबिरंगे कपड़ों व टेंट लगाने का काम भी लगभग पूर्ण हो गया है। पूजा समितियों द्वारा पंडालों को आकर्षक रूप देने का कार्य अंतिम चरण में है। प्रवेश व निकास द्वार भी बनाए गए है। लाइटिंग का काम भी पूर्ण होने की स्थिति में है। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में छठ घाटों को आकर्षक लूक देने में प्रशासन, समितियों व श्रद्धालु जी जान से लगे हुए है। कही आर्कषक फूल पतिया तो कही सफाई की जा रही है। प्रशासन की ओर से साफ – सफाई के साथ खतरनाक घाटों की बैरिकेडिंग की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने बेतिया नगर निगम, अन्य निकायों, एनडीआरएफ से लेकर अग्निशमन विभाग को तैनाती के लिए पत्र लिखा है। खतरनाक घाटों पर नाव व नाविक भी तैनात करने का निर्देश दिया गया है। उधर, छठ महापर्व को लेकर शहर के सभी चौक चौराहों सहित ग्रामीण इलाकों के बाजार भी पूजा के समानों से भरा हुआ है। लोग पूरे उत्साह के साथ खरीददारी में जुटे हुए है। इधर प्रशासन के द्वारा भी पर्व की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है। .गौनाहा प्रखंड-94 .चनपटिया प्रखंड-193 .नरकटियागंज प्रखंड-152 .लौरिया प्रखंड-170 .योगापट्टी प्रखंड-84 .थरुहट क्षेत्र-85 .बगहा एक और बगहा दो प्रखंड-139 .रामनगर प्रखंड-51 .मधुबनी-24 .पिपरासी-24 .ठकराहां-25 .नदी थाना क्षेत्र-11 .भितहां-20 .मझौलिया-198 .नौतन-147 .बैरिया-186 .सिकटा-85। .बेतिया नगर निगम – 72 .चनपटिया नगर पंचायत – 5 .नरकटियागंज नगर परिषद – 10 .लौरिया नगर पंचायत – 7 .योगापट्टी मच्छरगांवा नपं – 5 .बगहा नगर परिषद – 29 .रामनगर नगर परिषद – 08
https://ift.tt/m7clPRa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply