छठ पूजा घाटों में निरीक्षण के दौरान गंदगी मिलने पर सांसद रमेश अवस्थी का गुस्सा सातवें आसमान पर है। सांसद ने कानपुर नगर निगम, सिंचाई विभाग और बीएसएनएल के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक की। बैठक में सांसद ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। बताते चलें कि सांसद ने गुरुवार व शुक्रवार को सीटीआई व सचान चौराहे स्थित नहर का निरीक्षण किया था, जिसमें उनको गंदगी मिली थी। लापरवाही पर होगी कार्रवाई सांसद ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी विभाग अपनी जिम्मेदारी से न भागे और जनता को स्वच्छ व सुरक्षित घाट उपलब्ध कराए जाएं। ऐसे में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सांसद ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि जनता की समस्या को अपनी समझें, लापरवाही पर कार्रवाई होगी। सांसद जनता के वोट से बना हूं सांसद ने कहा कि कानपुर की प्रत्येक जनता स्वयं सांसद रमेश अवस्थी है, उन्होंने कहा मैं सांसद जनता के वोट से बना हूं और अगर वही जनता समस्या झेलेगी तो मेरा सांसद होने का कोई अर्थ नहीं है। आगे उन्होंने अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि अब अगर कोई भी विभाग का जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी दूसरे पर डालने की कोशिश करेगा, तो उसकी जवाबदेही तय की जाएगी। सांसद ने जोर देकर कहा कि कानपुर के हर घाट और नहर को स्वच्छ और सौंदर्यपूर्ण बनाना उनकी प्राथमिकता है, ताकि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो। स्वच्छता में देश में उच्च स्थान प्राप्त करना सांसद ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार के स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत विजन को दोहराते हुए कहा कि कानपुर को स्वच्छता के मामले में देश में उच्च स्थान प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से सचान नहर और CTI नहर की सफाई और जल शुद्धता पर ध्यान देने के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि इन नहरों का पानी भविष्य में छठ पूजा के लिए पूरी तरह शुद्ध और सुरक्षित होना चाहिए, ताकि श्रद्धालु बिना किसी चिंता के पूजा-अर्चना कर सकें।
https://ift.tt/slbStUB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply