मधेपुरा के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र स्थित बुढ़ावे पुल के पास पिछले महीने मिले युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। शुक्रवार को सिंहेश्वर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि सहरसा नगर निगम वार्ड सात निवासी अभय कुमार यादव का बेटा अस्मित आनंद उर्फ विनीत कुमार (23) की मौत नशे के ओवरडोज से हुई थी। उन्होंने कहा कि एसपी संदीप सिंह के निर्देश पर टेक्निकल सेल और गुप्त सूचना के आधार पर जांच की गई। इसी दौरान पुलिस ने सुपौल के मानगंज निवासी राजमणि कुमार को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर मृतक का हेलमेट और घटना में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो बरामद की गई। पूछताछ में राजमणि ने बताया कि विनीत नशे का आदी था और आर्थिक तंगी के कारण अक्सर उसके संपर्क में रहता था। ओवरडोज से उसकी हालत बिगड़ गई घटना से एक दिन पहले विनीत राजमणि के घर पहुंचा, जहां दोस्तों के साथ उसने नशा किया। ओवरडोज से उसकी हालत बिगड़ गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इसके बाद राजमणि और उसके साथियों ने मामले को छिपाने के लिए रात में मौसम कुमार की स्कॉर्पियो से विनीत का शव सिंहेश्वर के बुढ़ावे पुल के नीचे ले जाकर फेंक दिया। सभी आरोपी सुपौल जिले के रहने वाले एएसपी ने बताया कि राजमणि की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके सहयोगियों बादल कुमार, शैल्टु कुमार, ललटू कुमार और स्कॉर्पियो मालिक मौसम कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी सुपौल जिले के रहने वाले हैं। इसके अलावा घटना में शामिल मधेपुरा के कुमारखंड निवासी श्रवण कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी एएसपी ने बताया कि पुलिस मृतक की बाइक बरामदगी और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। छापेमारी टीम में सिंहेश्वर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, शंकरपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार, सुडडु कुमार, मृत्यंजय कुमार और गुड़िया कुमारी शामिल थे।
https://ift.tt/y3M0FVN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply