सिटी रिपोर्टर| नवादा नशा मुक्ति दिवस पर बुधवार को जिलेभर में जागरूकता के विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। दिन की शुरुआत अभ्यास मध्य विद्यालय, नवादा के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी से हुई। “नशा छोड़ें, जीवन संवारें” और “स्वस्थ परिवार, खुशहाल समाज” जैसे नारों के साथ छात्रों ने लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। शिक्षकों ने नशामुक्त समाज निर्माण में सबकी भूमिका पर बल देते हुए नशे को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विनाश का कारण बताया। जिलेस्तर पर सुबह 8 बजे निकली प्रभात फेरी समाहरणालय से शुरू होकर डाइट परिसर तक गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं मद्य निषेध अधीक्षक के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने बैनर और स्लोगन के माध्यम से शराब व मादक पदार्थों के खिलाफ संदेश दिया। “सभी की यही पुकार, नशा मुक्त हो अपना बिहार” तथा “बिहार की बेटियां करे पुकार…” जैसे नारे आकर्षण का केंद्र रहे। चित्रकला में अदिति कुमारी, चाहत और शिवानी कुमारी चयनित हुईं। निबंध प्रतियोगिता में मुस्कान कुमारी, दुर्गा कुमारी और आर्यन कुमार को पुरस्कार स्वरूप महापुरुषों की जीवनी दी गई। सीनियर वर्ग में दिव्या कुमारी, शौर्य राज और अंशु प्रिया वाद-विवाद में विजेता रहे। चित्रकला में मानसी रानी, आनंद आयुष और परी भारती तथा निबंध में प्रियांशी कुमारी, आलोक राज और अंकिता राय को श्रेष्ठ घोषित किया गया।
https://ift.tt/O9esp0n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply